Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: कंपकंपाती सर्दी में चाय-ब्रेड पूछे जाने पर ही खुश हो गया ये विदेशी टूरिस्ट, कहा- 'मैंने ऐसा किसी देश में नहीं देखा'

Video: कंपकंपाती सर्दी में चाय-ब्रेड पूछे जाने पर ही खुश हो गया ये विदेशी टूरिस्ट, कहा- 'मैंने ऐसा किसी देश में नहीं देखा'

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में कंपकंपाती सर्दी में चाय—ब्रेड पूछे जाने पर विदेशी टूरिस्ट हो गया और कहा कि 'मैंने ऐसा किसी देश में नहीं देखा है।'

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 24, 2026 01:31 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 01:31 pm IST
foreign tourist video, foreign tourist visited in india, aaj ka viral video, foreigner tourist in in- India TV Hindi
Image Source : IG/@AUSTRAVELSVLOG विदेशी पर्यटक की प्रतिक्रिया वायरल।

Viral Video: भारतीयों की मेहमाननवाजी विदेशियों को उनकी नि:स्वार्थ भावना, अतिथि देवो भव: की परंपरा, अपनापन और गहरे जुड़ाव के कारण बहुत पसंद आती है। जहां अनजान लोगों को भी परिवार जैसा सम्मान और प्यार मिलता है। यह खुले दिल की गर्मजोशी, स्वादिष्ट घर का खाना, और पारंपरिक परंपराएं उन्हें एक अनूठा और यादगार अनुभव प्रदान करती हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है। इस बार भारत घूमने आए एक विदेशी कंटेंट क्रिएटर को स्थानीय लोगों ने एक पार्क में मुफ्त चाय और रोटी के लिए गर्मजोशी से आमंत्रित किया, जो भारतीय आतिथ्य को दर्शाता है। 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर austravelsvlog नामक हैंडल से शेयर किया गया है। 'भारत में अजनबियों ने मुझे चाय पर बुलाया' शीर्षक वाले एक वायरल इंस्टाग्राम वीडियो में कंटेंट क्रिएटर ऑस्टिन ने दिखाया कि कैसे व्यायाम और नाश्ते के लिए इकट्ठा हुए स्थानीय बुजुर्गों के एक समूह ने उन्हें अपने साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। जब वह वहां से गुजरा, तो समूह ने गर्मजोशी से उसे अपने पास बुलाया और गरमा गरम चाय और ताजी ब्रेड पेश की। इस दयालुता से प्रभावित होकर, ऑस्टिन ने कहा कि अपने व्यापक वैश्विक यात्राओं के बावजूद, उन्होंने अजनबियों से कभी भी इतनी सच्ची गर्मजोशी और उदारता का अनुभव नहीं किया था। वे बोले कि, 'इन भारतीयों ने मुझे अपने पास बुलाया। उन्होंने मुझे रोटी और पनीर दिया। उन्होंने मुझे ताज़ी कॉफ़ी या चाय भी पिलाई। भारतीय आतिथ्य सत्कार सचमुच अद्भुत है। भारत में पहले ही दिन सुबह मुझे मुफ्त खाना और पेय मिल गया। मैंने कभी किसी ऐसे देश में नहीं देखा जहाँ लोग मुझे फोन करके मुफ्त खाना दें। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। भारत को सलाम! उन लोगों को कुछ नहीं चाहिए था, वे बस उनके साथ उस पल को साझा करना चाहते थे।' 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

वीडियो को अब तक 255,000 से अधिक बार देखा जा चुका था और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिली थीं, जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि भारतीयों के लिए आतिथ्य का क्या अर्थ है। एक यूजर ने कहा, "दुनिया का सबसे अच्छा देश क्योंकि भारतीय मेहमान को भगवान के समान मानते हैं। अतिथि देवो भवः।" दूसरे ने कहा, "खाना खिलाना और भोजन कराना हमारी प्रेम की भाषा है।" तीसरे यूजर ने लिखा कि, "भाई, हमें अकेले खाना पसंद नहीं है, यह हमारे लिए अपमानजनक है, इसलिए जब कोई हमारे पास खाना खाते समय आता है, तो हम उन्हें हमारे साथ खाने के लिए आमंत्रित करते हैं।" चौथे यूजर ने लिखा कि, "वे मूल रूप से साथ चाहते हैं और जब वे चाय पेश करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है। हम चाय के दीवाने हैं।"
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
Video: भारत आकर धन्य हो गई ये अफ्रीकी स्टूडेंट, एक्सपीरिएंस शेयर कर कहा- 'इस जगह ने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया' 

भारतीय ट्रेन में सफर करने के बाद गदगद हुई ये विदेशी टूरिस्ट, Video शेयर कर तारीफ में कही ये बातें
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement