Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इंसानियत अभी जिंदा है, पंजाब का ये वायरल Video देख आप भी यही कहेंगे

इंसानियत अभी जिंदा है, पंजाब का ये वायरल Video देख आप भी यही कहेंगे

अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे पंजाब का बताया जा रहा है। उस वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि इस दुनिया में अभी भी इंसानियत जिंदा है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Jan 07, 2026 07:29 am IST, Updated : Jan 07, 2026 07:29 am IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi
Image Source : X/@GARRYWALIA_ वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर किसी की पहुंच है। अब लगभग हर किसी के हाथ में फोन है, उसमें इंटरनेट का रिचार्ज भी रहता है तो लोग सोशल मीडिया भी जमकर यूज करते हैं। अब कई सारे लोग ऐसे हैं जो वहां कंटेंट बनाकर डालते हैं तो कई बार लोगों को कुछ ऐसा दिख जाता है जो अपने आप में कंटेंट होता है और वो उसे रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। ऐसे वीडियो खूब वायरल भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अपने मन की बात भी कहते हैं। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने आप में कंटेंट है और वीडियो बहुत पॉजिटिव है। आइए उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक कबूतर स्ट्रीट लाइट के खंभे में किसी धागे या फिर मांजे से फंस गया है। अब उसे एक शख्स बचाने के लिए क्रेन का सहारा ले रहा है। क्रेन पर सबसे आगे किसी तरह से खुद को बांधकर वो उस ऊंचाई तक पहुंचा है और वहां पहुंचने के बाद उसने कबूतर को वहां से आजाद करवाया जिसके तुरंत बाद कबूतर हवा में उड़ता नजर आता है। अब इसे देखने के बाद यह तो पता चल जाता है कि इस दुनिया में अभी भी इंसानियत जिंदा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @garrywalia_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'इंसानियत अभी जिंदा है, पंजाब।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल, जिंदा है कहीं कहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- आप बिल्कुल सही हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- सच में आज भी इंसानियत जिंदा है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

दिन की जगह रात के 8 बजे बच्ची को स्कूल छोड़ने आई उसकी मां, Video हो रहा है वायरल

हाथी के दिखाने के 2 मगर खाने के कितने दांत होते हैं? कभी सोचा है इसका जवाब

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement