सोशल मीडिया का युग चल रहा है और इस युग में बहुत ही कम लोग ऐसे मिलेंगे जो सोशल मीडिया का यूज नहीं करते हो वरना बच्चे तक सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं। हर दिन सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो और फोटो पोस्ट होते हैं जिसमें से कई सारे वायरल भी होते हैं। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहने वाले लोगों में से एक हैं तो फिर आप भी हर दिन कई सारे वायरल कंटेंट देखते होंगे और कुछ तो आपको भी हैरान कर देते होंगे। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
स्टूडेंट अपने कारनामे से हो गया वायरल
हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं वो एक क्लासरूम का है। दरअसल एक बच्चे ने कुछ ऐसा कारनामा किया कि वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में दिखता है कि उसके हाथ में iPhone का डिब्बा है और पूछने पर बताता है कि उसके अंदर पराठा है। वो लंच बॉक्स की जगह फोन के बॉक्स में ही पराठा लेकर स्कूल चला गया। इसके बाद टीचर पूछती है कि यह किसने पैक करके दिया तो बोलता है कि उसने खुद से किया। जब टीचर पूछती है कि वो इसमें क्यों लाया तो वो कुछ नहीं बोलता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @hariom5sharma नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'ईयरबड्स में अचार लाना भूल गया मैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- टिफिन टूट गया होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- ये लड़कों के दिमाग में क्या क्या चलता है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो सोचा ही नहीं था कि ऐसा भी कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- कितने तेजस्वी लोग हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
छुट्टी के लिए कर्मचारी का किया हुआ मैसेज हो गया वायरल, देखकर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
दादी जी अपने किलर डांस और फ्लिप से हो गईं वायरल, आप भी देखें Video




