कई बार सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते हुए जानवरों के ऐसे वीडियो हमें देखने को मिल जाते हैं जो हमारा पूरा ध्यान खींच लेते हैं। कई बार वीडियो में जानवरों के बीच रेस देखने को मिलता है जिसमें एक शिकार के लिए भागता दिखता है तो दूसरा अपनी जान बचाने के लिए भागता नजर आता है। कई बार छुपकर शिकार करते जानवर के वीडियो वायरल होते हैं तो कई बार मस्ती करते जानवरों के वीडियो दिखते हैं। अभी अपनी भूख को शांत करने के लिए जान को खतरे में डालते एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वीडियो में बंदर क्या करता दिखा?
हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें नजर आता है कि एक पेड़ की सुखी हुई टहनियों पर एक फल बचा हुआ है। वो फल एक भूखे बंदर को दिखा और अपनी भूख को शांत करने के लिए वो उन सुखी और पतली सी टहनियों पर पहुंच जाता है। अब बंदर जहां तक पहुंच सकता था, वो पहुंच जाता है और वहां से किसी तरह उस फल तक पहुंचने की कोशिश करता है। वो फल तक पहुंच तो जाता है मगर तोड़ नहीं पाता है। इसके बाद वो उस फल को वहां लगे हुए ही रहने देता है और वहीं पर खाने लगता है। आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो उस दौरान आपका ध्यान कहीं और बिल्कुल भी नहीं जाएगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @riya21314 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में 'मौत का खेला इसे कहते हैं' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह तो जंगल के वासी हैं, उनके लिए ऐसे खेल तो रोज की बात है। दूसरे यूजर ने लिखा- भूख के आगे इंसान ही नहीं, जानवर भी बेबस है। तीसरे यूजर ने लिखा- इतनी पतली डाली पर कैसे चढ़ गया। एक और यूजर ने लिखा- ये इनका रोज का काम है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
जयपुर के बिरला मंदिर में दिखा बहुत ही हेवी ड्राइवर, Video भी हो रहा है खूब वायरल
भोपाल के VIP रोड पर दिखा स्टंटबाजी का खतरनाक नजारा, एक बाइक पर सवार हुए 7 लोग, पुलिस ने सिखाया सबक



