Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम, 4 आतंकी गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। हमले की साजिश रच रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आतंकी एक विमान को गिराना चाहते थे। पुलिस

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: July 30, 2017 9:07 IST
australia- India TV Hindi
australia

ऑस्ट्रेलिया में  पुलिस ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। हमले की साजिश रच रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आतंकी एक विमान को गिराना चाहते थे। पुलिस ने समय पर सिडनी के अंदर सर्च ऑपरेशन करके चारों को गिरफ्तार कर लिया। ऑस्ट्रलियाई प्रधानमंत्री मेल्कम टर्नबुल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आतंकी हमेल की साजिश का पर्दाफाश होते ही गुरुवार से ही सिडनी हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। (मिसाइल प्रोग्राम: अमेरिकी प्रतिबंधों पर ईरान ने दिया यह करारा जवाब)

ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल और घरेलू एयरपोर्ट पर हर वक्त कड़े सुरक्षा उपायों को लागू किया जा रहा है। आतंकियों की इस बड़ी साजिश को नाकाम करने के लिए बीती रात एक बड़ा एंटी टेररिज्म ऑपरेशन पुलिस ने चलाया। सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।

theaustralian.com के मुताबिक उन्होंने कहा कि प्लेन को गिराने की आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए पिछली रात एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया है, जिसे अब भी जारी रखा गया है। वहीं फेडरल पुलिस कमिश्नर एंड्रयू कॉल्विन ने कहा कि हमले की साजिश से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस बात का इशारा मिला है कि हमले का निशाना एविएशन इंडस्ट्री थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement