Friday, March 29, 2024
Advertisement

नाइजीरिया: बोको हराम के हमले के बाद 110 छात्राएं लापता

नाइजीरिया सरकार ने पूर्वोत्तर स्थित एक स्कूल पर बोको हराम के हमले के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए 110 छात्राओं के लापता होने की आज पुष्टि की है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: February 26, 2018 10:28 IST
Nigeria 110 girls missing after Boko Haram attack- India TV Hindi
Nigeria 110 girls missing after Boko Haram attack

अबुजा: नाइजीरिया सरकार ने पूर्वोत्तर स्थित एक स्कूल पर बोको हराम के हमले के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए 110 छात्राओं के लापता होने की आज पुष्टि की है। सूचना मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘संघीय सरकार ने योबे प्रांत के दपाची स्थित ‘गवर्नमेंट साइंस एंड टेक्निकल कॉलेज’ की 110 छात्राओं के लापता होने की पुष्टि की है।

सोमवार को स्कूल पर हमले के बाद से उनका कोई पता नहीं है। समझा जाता है कि यह हमला बाको हराम के एक गुट के उग्रवादियों ने किया था।’’ मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों के कुल 906 छात्रों में से 110 की जानकारी मुहैया कराने में असमर्थ होने के बाद यह बयान जारी किया गया।

अपहरण से सेना के उन दावों पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है जिसमें उसने इस्लामी उग्रवादियों के हार की कगार पर होने की बात कही थी। नाइजीरिया में सरकार और बोको हराम के बीच पिछले नौ साल से लड़ाई जारी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement