Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कोलंबिया में उत्सव के दौरान बुल फाइटर के चिढ़ाने पर भड़का सांड, फिर जो हुआ वो VIDEO में देखें

कोलंबिया में उत्सव के दौरान बुल फाइटर के चिढ़ाने पर भड़का सांड, फिर जो हुआ वो VIDEO में देखें

कोलंबिया में बुलफाइटिंग फेस्टिवल को दौरान प्रोफेशनल बुल फाइटर्स की जगह आम लोग बैलों के साथ मैदान में नजर आते हैं। यह बेहद जोखिम भरा होता है। अब एक ऐसी ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Aug 13, 2025 01:55 pm IST, Updated : Aug 13, 2025 01:55 pm IST
कोलंबिया में बुलफाइटिंग फेस्टिवल- India TV Hindi
Image Source : @PLATAFORMAALTO कोलंबिया में बुलफाइटिंग फेस्टिवल

Colombia Bullfighter Death: कोलंबिया में बुलफाइटिंग फेस्टिवल के दौरान कुछ ऐसा घटा है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। यहां एक शख्स ने सांड को चिढ़ाने के लिए उसकी तरफ तेजी से दौड़ लगाई लेकिन उसके बाद जो हुआ वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डेली मेल के अनुसार, यह घटना शनिवार को कोलंबिया के फंडासियन शहर में एक बुलफाइटिंग फेस्टिवल के दौरान हुई थी। फेस्टिवल में 35 साल के योवानिस मार्केज भाग ले रहे कई लोगों के साथ मौजूद थे। लेकिन, इसके बाद जो हुआ उसमें मार्केज की जान चली गई।

देखें वीडियो

बुलफाइटिंग फेस्टिवल के दौरान मार्केज ने अचानक सांड की ओर दौड़ते हुए कलाबाजी मारने का प्रयास किया। मार्केज की इस हरकत पर सांड भड़क गया। इसी दौरान सांड आगे की ओर झपटा और अपनी सींग से मार्केज को उछाल दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। लोग भाग रहे थे लेकिन सांड इतना गुस्से में था कि मार्केज पर लगातार हमले कर रहा था। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान कुछ दर्शक मदद के लिए दौड़े और  मार्केज को सुरक्षित जगह पर ले गए, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया हाल 

एक स्थानीय मीडिया संस्थान से बात करते हुए, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 35 वर्षीय शख्स शुरुआती टक्कर के तुरंत बाद ठीक लग रहा था। उन्होंने कहा, "वह ऐसे खड़ा हुआ जैसे वह ठीक हो, लेकिन खून बह रहा था। कुछ ही सेकंड बाद वह जमीन पर गिर पड़ा।" इसके बाद उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बुलफाइटिंग उत्सव के बारे में जानें

कोरालेजा कोलंबिया में बेहद लोकप्रिय है और एक प्रकार का बुलफाइटिंग उत्सव है। पारंपरिक स्पेनिश शैली की बुलफाइट्स के विपरीत, कोरालेजा में जनता बैलों के साथ रिंग में सक्रिय रूप से भाग लेती है। ये आयोजन अधिकांश देशों में अवैध हैं, लेकिन स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस के अधिकांश हिस्सों में अभी भी वैध हैं।

कोलंबिया में लग चुका है बैन

कोलंबिया में, कांग्रेस ने पिछले साल 2027 से बुलफाइटिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित किया था। इसमें तीन वर्ष की अवधि की अनुमति दी गई है ताकि बुलफाइटिंग से जुड़े व्यवसायों को वैकल्पिक आय खोजने में सहायता प्रदान की जा सके। वैसे कोलंबिया में इससे पहले भी बयानक घटनाएं हो चुकी है। 1980 और 2022 में इसी तरह के एक आयोजन में सैकड़ों लोग घायल हुए थे इनमें से कुछ की जान भी चली गई थी।

यह भी पढ़ें:

मुनीर, बिलावल के बाद अब पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने दिखाई बदमाशी, भारत को दी गीदड़भभकी

इधर अमेरिका ने BLA को घोषित किया विदेशी आतंकवादी संगठन उधर पाकिस्तान ने कर दिया कांड, मचाया कत्लेआम

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement