Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. फिलीस्तीनियों पर कहर बनकर टूटे इस्राइल के लड़ाकू विमान, अब तक 32 की मौत

फिलीस्तीनियों पर कहर बनकर टूटे इस्राइल के लड़ाकू विमान, अब तक 32 की मौत

इस्राइल द्वारा दक्षिण गाजा पट्टी पर किए गए एक हवाई हमले में एक ही परिवार के 6 सदस्य मारे गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 14, 2019 10:22 am IST, Updated : Nov 14, 2019 10:22 am IST
Palestinians killed, Israel Rockets, Israel Bombs, Israel kills Palestinians- India TV Hindi
Palestinian death toll in Gaza rises to 32, most of them terrorists | Pixabay Representational

गाजा सिटी: इस्राइल द्वारा दक्षिण गाजा पट्टी पर किए गए एक हवाई हमले में एक ही परिवार के 6 सदस्य मारे गए। इस्राइल के सैन्य आंकड़ों के मुताबिक, इस्लामिक जिहाद आतंकी ठिकानों पर इस्राइल के हमलों में मंगलवार से अब तक 32 लोग मारे जा चुके हैं वहीं इस्राइल पर भी 350 रॉकेट दागे गए हैं। इसक पहले गाजा पट्टी इलाके में हुए एक हवाई हमले में बुधवार को 3 फिलीस्तीनी युवक मारे गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार के बाद से ही इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

गाजा से लड़ाकों ने भी इस्राइल पर रॉकेट्स की बरसात की है। बताया जाता है कि अभी तक इस्राइल पर 350 से भी ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं, हालांकि उनसे हुए नुकसान के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि इस्राइल द्वारा वरिष्ठ इस्लामिक जिहाद आतंकवादी बहा अबू अल-अत्ता व उसकी पत्नी को पूर्वी गाजा के उसके घर पर हवाई हमले कर मार दिए जाने के बाद मंगलवार को इस इलाके में हिंसा भड़क उठी। उसके बाद से ही दोनों पक्षों में झड़प जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए इस्लामिक जिहादी कमांडर पर हालिया हमलों का मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप था। इस्राइल ने ईरान और क्षेत्र में उसके सहयोगियों के खिलाफ संघर्ष तेज कर दिया है। इस हमले के बाद गाजा सीमा के पास इस्राइली समुदायों में स्कूल बंद रहे और रॉकेट हमलों के बीच लोगों के बड़ी संख्या में एकत्र होने पर रोक लगी रही। इस बीच, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विशेष कैबिनेट बैठक में बताया कि टकराव को बढ़ाने में इस्राइल की कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन कहा कि रॉकेट हमले बंद होने तक वह बम बरसाना जारी रखेगा।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement