Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बना रहा है और शिविर

बांग्लादेश रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बना रहा है और शिविर

म्यांमार के रखाइन प्रांत में फैली हिंसा के बाद वहां से पलायन कर आए हजारों रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बांग्लादेशी अधिकारी कॉक्स बाजार जिले में और शिविर बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 07, 2017 09:42 pm IST, Updated : Sep 07, 2017 09:42 pm IST
Rohingya- India TV Hindi
Rohingya

ढाका: म्यांमार के रखाइन प्रांत में फैली हिंसा के बाद वहां से पलायन कर आए हजारों रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बांग्लादेशी अधिकारी कॉक्स बाजार जिले में और शिविर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कॉक्स बाजार जिला प्रवक्ता ने एफे न्यूज से गुरुवार को कहा, "इस समय वे जहां भी हैं, वहां रह सकते हैं। हम जल्द ही पासपोर्ट विभाग की मदद से उनकी कानूनी दस्तावेज संबंधी प्रक्रिया शुरू करेंगे,उसके बाद हम इन्हें बालुखली शिविर तैयार हो जाने के बाद वहां ले जाएंगे।" बालुखली स्थित नए शिविर के सीमांकन का कार्य बुधवार से शुरू किया गया और इसका निर्माण गुरुवार को अंतिम चरण में है।

उन्होंने कहा कि एक बार जैसे ही सीमांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, बांग्लादेशी पासपोर्ट विभाग और स्थानीय अधिकारी हाल ही में यहां आए 1,50,000 रोहिंग्या शरणार्थियों के फोटो और फिंगर प्रिंट रजिस्टर करने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। बांग्लादेश में 300,000 से 500,000 के बीच रोहिंग्या समुदाय के लोग रहते हैं जिनमें से केवल 32,000 को शरणार्थी का दर्जा मिला हुआ है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement