Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के मंत्री की गीदड़भभकी, कहा चौथी जंग के लिए पाकिस्तान है तैयार

पाकिस्तान के मंत्री की गीदड़भभकी, कहा चौथी जंग के लिए पाकिस्तान है तैयार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बड़बोले मंत्री फवाद चौधरी ने एक बार फिर से गीदड़भभकी दी है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 26, 2019 12:07 pm IST, Updated : Aug 26, 2019 12:07 pm IST
Fawad Chaudhry statement on Jammu and Kashmir- India TV Hindi
Fawad Chaudhry statement on Jammu and Kashmir

लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बड़बोले मंत्री फवाद चौधरी ने एक बार फिर से गीदड़भभकी दी है। फवाद चौधरी ने कहा है कि कश्मीर के हालात पर पाकिस्तान जंग के लिए तैयार है, फवाद ने कहा पाकिस्तान की फौज पूरी तरह से तैयार है, पाकिस्तान भी चौथी जंग के लिए तैयार है। फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान जंग नहीं चाहता, लेकिन अगर जंग थोपी गई तो पाकिस्तान लड़ेगा।

जम्मू-कश्मीर से जब से धारा 370 हटाई गई है तभी से पाकिस्तान और उसके मंत्री बौखलाए हुए हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह अपनी जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएं और बार-बार गीदड़भभकी दे रहे हैं कि पाकिस्तान जंग के लिए तैयार है।

पाकिस्तान दुनियाभर हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर के मुद्दे को उठाने की नाकाम कोशिश कर रहा है लेकिन दुनियाभर में चीन को छोड़ कोई भी पाकिस्तान का साथ नहीं दे रहा। अधिकतर इस्लामिक देश इस मुद्दे भारत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, यहां तक की संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे पर मुंह की खानी पड़ी है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement