Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन में माता-पिता की मौत के चार साल बाद सेरोग्रेसी से बच्चे का जन्म

चीन में माता-पिता की मौत के चार साल बाद सेरोग्रेसी से बच्चे का जन्म

चीन में एक सेरोगेट मां ने एक बच्चे को उसके माता पिता की मौत के चार साल बाद जन्म दिया है। इस बच्चे के माता - पिता की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। चीनी मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2013 में हुई इस दुर्घटना से पहले इस दंपति का प्रजनन संबंधी उपचार चल रहा था।

Edited by: India TV News Desk
Published : Apr 12, 2018 06:45 pm IST, Updated : Apr 12, 2018 06:45 pm IST
surrogacy- India TV Hindi
surrogacy

बीजिंग: चीन में एक सेरोगेट मां ने एक बच्चे को उसके माता पिता की मौत के चार साल बाद जन्म दिया है। इस बच्चे के माता - पिता की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। चीनी मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2013 में हुई इस दुर्घटना से पहले इस दंपति का प्रजनन संबंधी उपचार चल रहा था। दंपति की मौत के बाद उनके माता-पिता ने उनके निषेचित भ्रूण को हासिल करने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। इस निषेचित भ्रूण को ननजिंग के पूर्वी शहर के एक अस्पताल में रखा गया था। बीजिंग न्यूज ने मंगलवार को रिपोर्ट दी कि बच्चे को नौ दिसंबर को लाओस की सेरोगेट मां ने जन्म दिया। (पाक राजनयिक विवाद: अमेरिका लगा सकता है राजनयिकों की आवाजाही पर कड़ी पाबंदी )

चीन में सेरोगेसी अवैध है और इस तकनीक से बच्चे की इच्छा रखने वालों को विदेश में विकल्प तलाशने पड़ते हैं। बच्चे के दादा - दादी को निषेचित भ्रूण को चीन से बाहर ले जाने के लिए कई रोड़ों को हटाना पड़ा और बच्चे के जन्म के बाद उसका पितृत्व और नागरिकता साबित करनी पड़ी।

परिवार की इसमें मदद करने वाले सेरोगेसी विशेषज्ञ लियू बाओजुन ने ‘ द बीजिंग न्यूज ’ को बताया कि हमने पहले सोचा था कि निषेचित भ्रूण को हवाई मार्ग से ले जाया जाए लेकिन कोई भी एयरलाइन इसे ले जाने की इच्छुक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इसके बाद परिवार ने निषेचित भ्रूण को सड़क के रास्ते से लाओस ले जाने का फैसला किया जहां सेरोगेसी वैध है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement