Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. माउंट धौलागिरि से उतरते वक्त भारतीय पर्वतारोही की मौत

माउंट धौलागिरि से उतरते वक्त भारतीय पर्वतारोही की मौत

43 वर्षीय एक भारतीय पर्वतारोही की बिमार पड़ जाने के कारण मौत हो गई।

Written By: India TV News Desk
Published : May 20, 2016 11:01 pm IST, Updated : May 20, 2016 11:02 pm IST
माउंट धौलागिरि - India TV Hindi
माउंट धौलागिरि

काठमांडू: 43 वर्षीय एक भारतीय पर्वतारोही की बिमार पड़ जाने के कारण मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह नेपाल में दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी चोटी माउंट धौलागिरि से उतर रहा था। इस तरह पिछले सप्ताह हिमालय में दूसरे पर्वतारोही ने अपनी जान गंवाई है। एक पर्वतारोहण एजेंसी ने बताया कि राजीब भट्टाचार्य ने 81,67 मीटर उंची धौलागिरि से उतरने के दौरान देखने में मुश्किल होने की शिकायत की और वह कल अपराह्न उनकी मृत्यु हो गयी । उन्होंने वर्ष 2011 में माउंट एवरेस्ट फतह किया था।

इस पर्वतारोहण के आयोजक काठमांडू स्थित सेवन सम्मिट ट्रेक्स के प्रबंधक प्रेम्बा शेरपा ने कहा, भट्टाचार्य ने स्नो ब्लाइंडनैस की शिकायत की और 7600 मीट की उंचाई पर कैंप ।।। में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा, उनकी टीम के आधार शिविर के लौट आने के बाद ही हम उनकी मौत की सटीक वजह जान पायेंगे।

इस एजेंसी के एक अन्य अधिकारी मिंग्मा शेरपा ने कहा कि भट्टाचार्य के शव को हेलीकॉप्टर से उस पहाड़ से सीधे काठमांडू ले जाने की कोशिश की जा रही है। भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के रहने वाले थे। वह जाने माने पर्वतारोही थी और उन्होंने 2011 में माउंट एवरेस्ट और 2013 में माउंट कंचनजगा फतह किया था। उससे पहले कल ही एक नेपाल शेरपा की मौत हो गई थी जो दुनिया की चौथी सबसे उंची चोटी ल्होत्से फेस को फतह करने की कोशिश में जुटे भारतीय सैनिकों के साथ थे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement