Sunday, May 19, 2024
Advertisement

बम विस्फोट की धमकी के बाद वापस लौटा मलेशिया एयरलाइन्स का विमान

मलेशिया एयरलाइन्स के एक विमान में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने बम विस्फोट की धमकी दी और कॉकपिट में घुसने की कोशिश की जिसके बाद चालक दल को यहां हवाई अड्डे पर विमान वापस लाने को मजबूर होना पड़ा।

India TV News Desk
Published on: June 01, 2017 10:52 IST
Malaysia Airlines plane returned after threat of bomb blast- India TV Hindi
Malaysia Airlines plane returned after threat of bomb blast

मेलबर्न: मलेशिया एयरलाइन्स के एक विमान में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने बम विस्फोट की धमकी दी और कॉकपिट में घुसने की कोशिश की जिसके बाद चालक दल को यहां हवाई अड्डे पर विमान वापस लाने को मजबूर होना पड़ा। यह 25 वर्षीय व्यक्ति श्रीलंकाई नागरिक है। उस पर चालक दल के सदस्यों और यात्रियों ने काबू किया और फिर इसे बेल्ट से बांध दिया। (मोदी-पुतिन की मुलाकात आज, 70 साल के रिश्तों का मनाएंगे जश्न)

 

कुआलालंपुर जाने वाली एमएच-128 को कल देर रात तुल्लामरीन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 30 मिनट बाद हवाई अड्डे पर वापस आने को मजबूर होना पड़ा और आपात स्थिति में उतरना पड़ा। विमान के उतरने के बाद हवाई अड्डा के सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और वह अभी पुलिस हिरासत में है। विक्टोरिया पुलिस के अधीक्षक टॉनी लांगडॉन के हवाले से कहा गया है, हमारा मानना है कि यात्रियों और चालक दल की कार्रवाई वीरतापूर्ण थी। उन्होंने स्थिति को शांत किया और विमान को सुरक्षित आने दिया।

उन्होंने कहा कि घटना आतंकवाद से संबंधित नहीं है और पुलिस व्यक्ति को उसकी मानसिक बीमारी के इतिहास की वजह से जानती है। उन्होंने कहा कि उसके पास एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण था जिसे पुलिस देखते ही समझ गई की वह बम नहीं है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement