Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अब पाकिस्तान में भी हो सकती है होली और दिवाली पर छुट्टी

अब पाकिस्तान में भी हो सकती है होली और दिवाली पर छुट्टी

पाकिस्तान की नेशनल असेंब्ली ने मंगलवार को होली, दिवाली और ईस्टर को देश के अल्पसंख्यकों के लिए अवकाश घोषित करने के वास्ते कदम उठाने का एक प्रस्ताव पारित किया।

IANS
Published : Mar 16, 2016 07:24 am IST, Updated : Mar 16, 2016 07:24 am IST
holi celebration in pakistan- India TV Hindi
holi celebration in pakistan

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नेशनल असेंब्ली ने मंगलवार को होली, दिवाली और ईस्टर को देश के अल्पसंख्यकों के लिए अवकाश घोषित करने के वास्ते कदम उठाने का एक प्रस्ताव पारित किया। पाकिस्तानी संसद के इस निचले सदन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रस्ताव को सांसद रमेश कुमार वांकवानी ने इस तरह पढ़ा, "इस सदन का यह मत है कि सरकार को होली, दिवाली और ईस्टर को अल्पसंख्यकों के लिए अवकाश घोषित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।"

धार्मिक मामले के मंत्री पीर अमिनुल हसनात शाह ने सदन को बताया, "गृह मंत्रालय संघीय संस्थाओं, विभागों और संस्थानों के प्रमुखों को अल्पसंख्यकों को उनके धार्मिक त्यौहारों पर अवकाश देने की इजाजत पहले ही दे चुका है।"

यदि सरकार इस प्रस्ताव पर अमल करे जिसकी उम्मीद की जा रही है, तो गृह मंत्रालय अवकाश की अधिसूचना जारी करेगा।

इसी बीच, पाकिस्तान के विधि एवं न्याय मंत्री परवेज राशिद ने कहा कि हालांकि वे इस प्रस्ताव का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन पाकिस्तान में अवकाश की संख्या किसी भी अन्य देश से अधिक है, इस प्रस्ताव पर पुनर्विचार करना चाहिए।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement