Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन के बने सामान पर लोग कैसे करें भरोसा, बीजिंग में भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन पुल; 12 लोगों की मौत

चीन के बने सामान पर लोग कैसे करें भरोसा, बीजिंग में भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन पुल; 12 लोगों की मौत

चीन में हुए इस पुल हादसे ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठा दिया है। यहां पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Aug 23, 2025 04:19 pm IST, Updated : Aug 23, 2025 04:19 pm IST
चीन में गिरान निर्माणाधीन पुल। - India TV Hindi
Image Source : AP चीन में गिरान निर्माणाधीन पुल।

बीजिंग: चीन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई। चीन में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य अब भी लापता हैं। यह हादसा किंघई प्रांत में हुआ, जहां एक प्रमुख नदी पर रेलवे पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। इससे चीन की निर्माण गुणवत्ता पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है। 

रात के 3 बजे हुआ हादसा

सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ। तब पुल पर 16 श्रमिक काम कर रहे थे। इसी दौरान एक स्टील केबल टूट गया, जिससे काम कर रहे सभी श्रमिक पीली नदी (Yellow River) में गिर गए। शिन्हुआ द्वारा जारी तस्वीरों में पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटा हुआ और नदी में लटका हुआ नजर आ रहा है। घुमावदार नीले रंग की मेहराब का एक प्रमुख हिस्सा गायब है और पुल का एक सिरा पूरी तरह झुका हुआ दिख रहा है, जो इस भीषण हादसे की गंभीरता को दर्शाता है।

लापता लोगों की तलाश जारी

हादसे के बाद बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया। नावों, हेलीकॉप्टरों और पानी के भीतर काम करने वाले रोबोटों की मदद से लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है। अब तक 12 मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 4 की खोज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य तेज गति से किया जा रहा है, लेकिन नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण दिक्कतें आ रही हैं। 

180 फीट ऊंचा बन रहा था पुल

'चाइना डेली' की रिपोर्ट के अनुसार, यह पुल 1.6 किलोमीटर लंबा है और नदी की सतह से लगभग 55 मीटर (180 फीट) ऊंचा है। यह पुल एक महत्वाकांक्षी रेल परियोजना का हिस्सा है, जिसे पश्चिमी चीन के दुर्गम क्षेत्रों को बाकी देश से जोड़ने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा था।

अधिकारियों ने इस हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि केबल टूटने का कारण तकनीकी खामी थी या लापरवाही। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ितों के परिवारों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। (एपी)

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement