Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अमेरिका और दक्षिण कोरिया को किम जोंग उन ने सुना दिया, बोले- 'गंभीर होती जा रही है स्थिति'

अमेरिका और दक्षिण कोरिया को किम जोंग उन ने सुना दिया, बोले- 'गंभीर होती जा रही है स्थिति'

अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपना सालाना संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है। इस सैन्य अभ्यास को लेकर उत्तर कोरिया भड़क गया है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अब सक्रिय कदम उठाने की जरूरत है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Aug 19, 2025 01:08 pm IST, Updated : Aug 19, 2025 01:08 pm IST
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन- India TV Hindi
Image Source : AP उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन

सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच जारी सैन्य अभ्यास के लेकर बड़ा बयान दिया है। उत्तर कोरियाई नेता ने दुश्मनों का मुकाबला करने के लिए देश की परमाणु ताकत को तेजी से बढ़ाने का संकल्प भी लिया है। सरकारी मीडिया की ओर से मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी गई है। किम ने यह बात परमाणु-सक्षम प्रणालियों से लैस सबसे उन्नत युद्धपोत का निरीक्षण करने के दौरान कही है। 

 'उत्तर कोरिया को उठाने होंगे कदम'

उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' (केसीएनए) की खबर के अनुसार अप्रैल में पहली बार प्रदर्शित किए गए 5,000 टन क्षमता वाले युद्धपोत ‘चोए ह्योन’ का निरीक्षण करते समय किम जोंग उन ने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास शत्रुता और उनकी कथित युद्ध भड़काने की इच्छा को दर्शाता है। उत्तर कोरियाई नेता ने दावा किया कि इन सैन्य अभ्यासों में परमाणु हथियार शामिल किए जाने से ये पहले से ज्यादा उकसावे वाली गतिविधि बन गए हैं और इसका जवाब देने के लिए उत्तर कोरिया को अब सक्रिय और व्यापक कदम उठाने की जरूरत है। 

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन

Image Source : AP
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन

'गंभीर होती जा रही है स्थिति'

‘केसीएनए’ ने अपनी खबर में किम जोंग उन के हवाले से कहा, ‘‘डीपीआरके (डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के ईर्द-गिर्द सुरक्षा की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। ऐसे हालात में हमें अपनी मौजूदा सैन्य नीति और अभ्यास में बड़ा बदलाव करने और परमाणु शक्ति का तेजी से विस्तार करने की जरूरत है।’’ किम ने नौसैनिक विध्वंसक ‘चोए ह्योन’ की तारीफ करते हुए कहा कि इससे सेना की ताकत में इजाफा होगा। 

जानें दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने क्या कहा?

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, किम जोंग उन ने ठीक उस समय पश्चिमी बंदरगाह नम्पो का दौरा किया था जब दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने अपना वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘उल्ची फ्रीडम शील्ड’ शुरू किया था। दोनों देशों का यह अभ्यास परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया से उत्पन्न खतरों का बेहतर ढंग से मुकाबला करने की तैयारियों का हिस्सा है। इसमें 21,000 सैनिक शामिल हैं, जिनमें 18,000 दक्षिण कोरियाई हैं। दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि यह अभ्यास रक्षात्मक है, लेकिन उत्तर कोरिया लंबे समय से इन्हें हमले की तैयारी बताता आया है।  (एपी)

यह भी पढ़ें:

मैक्रों के कान में फुसफुसाए ट्रंप और माइक रह गया ऑन, पुतिन को लेकर जो कहा पूरी दुनिया ने सुना; देखें VIDEO

चीन भारत को उर्वरक, रेयर अर्थ मटेरियल और सुरंग खोदने वाली मशीनों की आपूर्ति के लिए तैयार

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement