Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: झेलम नदी में अचानक आई बाढ़, इमरजेंसी घोषित, मस्जिद से हो रहा ऐलान-अलर्ट रहें

पाकिस्तान: झेलम नदी में अचानक आई बाढ़, इमरजेंसी घोषित, मस्जिद से हो रहा ऐलान-अलर्ट रहें

पाकिस्तान की झेलम नदी में जल प्रवाह में अचानक तेजी आ गई है जिससे मुजफ्फराबाद में अचानक बाढ़ आ गई है। इसे लेकर वहां इमरजेंसी की घोषणा की गई है और मस्जिद से ऐलान कर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Apr 27, 2025 10:41 am IST, Updated : Apr 27, 2025 11:48 am IST
झेलम नदी में अचानक आई बाढ़- India TV Hindi
Image Source : GEO NEWS URDU झेलम नदी में अचानक आई बाढ़

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया है जिससे तटवर्ती इलाकों में झेलम का पानी भरने के बाद पाकिस्तान ने मुजफ्फराबाद में आपातकाल घोषित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों को खबर दिए बिना अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया गया है जिससे मुजफ्फराबाद के पास जल स्तर में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

स्थानीय प्रशासन ने हट्टियन बाला में इमरजेंसी घोषित की है और मस्जिदों में ऐलान करते हुए स्थानीय लोगों को चेतावनी भी दी गई। पानी उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले से घुसा और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकोठी इलाके से होकर ऊपर उठ रहा है।  


बाढ़ का पानी देखने जुट रहे लोग

पाकिस्तान के गुलाम जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मुजफ्फराबाद  और उसके साथ सटे इलाकों में बाढ़ के खतरे की चेतावनी देते लोगों को नदी की धारा से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फराबाद और चकोटी इलाके में बड़ी संख्या में लोग पुलों पर जमा होकर नदी में आई बाढ़ को देख रहे हैं। भारत के श्रीनगर और बारामुला की तरह ही पाकिस्तान में झेलम मुजफ्फराबाद शहर से ही गुजरती है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement