Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Russia Ukraine War Update: रूस के ड्रोन हमले में यूक्रेन की रॉकेट फैक्ट्री तबाह, देखें VIDEO

Russia Ukraine War Update: रूस के ड्रोन हमले में यूक्रेन की रॉकेट फैक्ट्री तबाह, देखें VIDEO

रूस ने यूक्रेन पर के रॉकेट फैक्ट्री पर बड़ा हमला किया है। इस हमले में यूक्रेन की रॉकेट लांचिंग फैक्ट्री तबाह हो गई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 07, 2025 01:37 pm IST, Updated : Jun 07, 2025 05:32 pm IST
यूक्रेन के अपार्टमेंट पर रूसी हमले का एक दृश्य।- India TV Hindi
Image Source : PTI यूक्रेन के अपार्टमेंट पर रूसी हमले का एक दृश्य।

कीवः रूस ने 01 जून के हमले का बदला लेने के लिए यूक्रेन पर लगातार भीषण हमले कर रहा है। रविवार को लगातार तीसरे दिन भी यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर हमले जारी हैं। इन हमलों में रूस क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर पिछले 3 दिनों में 500 से अधिक ड्रोन और करीब 80 मिसाइलों से बड़ा हमला किया है। रूस के एक ड्रोन हमले में यूक्रेन की रॉकेट फैक्ट्री भी तबाह हो गई है। 

खारकीव पर रूस का अब तक का सबसे भीषण हमला

यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव पर रूस ने एक भीषण हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 3 नागरिकों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हुए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। यह हमला अब तक के सबसे शक्तिशाली हमलों में से एक माना जा रहा है। हालांकि यह हमला शनिवार को हुआ। 

रूस ने बहुमंजिला इमारतों को बनाया निशाना

रूस ने इस बार के हमले में बहुमंजिला आवासीय इमारतों, शैक्षिक संस्थानों और औद्योगिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। शनिवार को रूस ने यूक्रेन पर 40 ड्रोन, 1 मिसाइल और 4 निर्देशित बमों से हमला किया। इससे कई इमारतों में आग लग गई और धराशाई हो गई।  मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है। गवर्नर ओलेह सिनीहूबोव ने बताया कि मुख्य हमला एक नागरिक औद्योगिक क्षेत्र पर केंद्रित था। इससे पहले यूक्रेन पर 400 ड्रोन और 45 मिसाइलों से रूस ने हमला किया था। 

यूक्रेनी की प्रतिक्रिया

यूक्रेन ने कहा कि रूस ने कुल मिलाकर 206 ड्रोन और 9 मिसाइलें यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों पर दागे हैं। यूक्रेनी सेना ने उसके 87 ड्रोन मार गिराए, जबकि 80 को इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर तकनीक से निष्क्रिय किया। हालांकि खारकीव के मेयर इहोर टेरेखोव ने इसे युद्ध शुरू होने के बाद का सबसे भीषण हमला करार दिया। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, यह हमला रूसी रणनीति में बढ़ती आक्रामकता का संकेत है। रूस यह हमला यूक्रेन के उस ड्रोन हमले के जवाब में कर रहा है, जिसमें जेलेंस्की ने रूस के 5 एयरबेस और 41 फाइटर जेट तबाह करने का दावा किया था। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement