Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

यूक्रेन के साथ युद्ध के बाद बढ़ सकती हैं रूस की मुश्किलें, ब्रिटेन कर रहा है ये तैयारी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘इरपिन और बुका में निर्दोष नागरिकों के खिलाफ रूस के घृणित हमले इसके सबूत हैं कि पुतिन और उनकी सेना यूक्रेन में युद्ध अपराध कर रही है।’

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 04, 2022 22:16 IST
बोरिस जॉनसन- India TV Hindi
Image Source : PTI बोरिस जॉनसन

यूक्रेन के कुछ क्षेत्रों की सड़कों पर कथित तौर पर नागरिकों को मारे जाने की खबरें सामने आने के बाद ब्रिटेन सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन के खिलाफ प्रतिबंधों को ‘‘बढ़ाने’’ पर काम कर रहा है। 

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस अपने यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा और पोलैंड विदेश मंत्री ज़बिग्न्यू राउ से मिलने के लिए पोलैंड रवाना हो गई हैं। यह घटनाक्रम इस सप्ताह के अंत में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और जी7 देशों के बीच बातचीत से पहले आया है। 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दी ये चेतावनी-

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘इरपिन और बुका में निर्दोष नागरिकों के खिलाफ रूस के घृणित हमले इसके सबूत हैं कि पुतिन और उनकी सेना यूक्रेन में युद्ध अपराध कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘‘क्रेमलिन से कोई भी इनकार या दुष्प्रचार उसे छुपा नहीं सकता है जो हम सभी जानते हैं कि सच्चाई क्या है - पुतिन हताश हैं, उनका आक्रमण विफल हो रहा है और यूक्रेन का संकल्प मजबूत है। हम हमारे प्रतिबंधों और सैन्य समर्थन को बढ़ा रहे हैं, साथ ही जमीन पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमारे मानवीय सहायता पैकेज को मजबूत कर रहे हैं।’’ 

ट्रस ने शांति वार्ता में यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए रूस के खिलाफ सहयोगियों से "और भी सख्त कार्रवाई" का आह्वान किया। ट्रस ने कहा, ‘पुतिन ने अभी तक यह नहीं दिखाया है कि वह कूटनीति के प्रति गंभीर हैं। ब्रिटेन और हमारे सहयोगियों का कड़ा रुख वार्ता में यूक्रेन के हाथ को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement