Saturday, April 20, 2024
Advertisement

अमेरिका: निक्की हेली ने किया खुलासा, उनको जरा भी पसंद नहीं है ट्रंप की यह बात

भारतीय मूल की शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि उनका मानना है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी जो निजी बातचीत होती है उसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 07, 2018 18:27 IST
Nikki Haley and Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi
Nikki Haley and Donald Trump | AP Photo

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने रविवार को कहा कि उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात करने की शैली पसंद नहीं है और इससे राजनयिक क्षेत्र में संबंधों में जटिलता आई है। भारतीय मूल की शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि उनका मानना है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी जो निजी बातचीत होती है उसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है। हालांकि हेली ने यह भी कहा कि ट्रंप उनकी बातों को गौर से सुनते हैं। हेली ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘उनकी बात करने की अलग शैली है लेकिन मैं यहां उनका बचाव नहीं करूंगी।’

गौरतलब है कि हेली ने फरवरी में ट्रंप द्वारा किए गए ट्वीट के जरिए उनकी बात करने की शैली से असहमति जताई, जिसमें उन्होंने मादक पदार्थो की तस्करी पर समुचित ध्यान न देने के लिए लैटिन अमेरिकी देशों को दोषी ठहराया था। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ‘वे हम पर हंस रहे हैं। मैं इसमें विश्वास नहीं करता। मैं आर्थिक मदद रोकना चाहता हूं।’ इसके बाद हेली ने अमेरिकी विदेश नीति पर स्थानीय प्रशासन को आश्वास्त करने के लिए होंडूरास का दौरा किया था।

हेली ने यह भी कहा कि ट्रंप किसी भी मुद्दे को लेकर उनके रुख को सुनते हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि वह कोई बात इस प्रकार करते हैं, जिससे मैं असहज महसूस करती हूं तो मैं उन्हें फोन उठाती हूं और उनसे बात करती हूं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement