Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सैंडर्स ने वेस्ट वर्जीनिया में हिलेरी को हराया, ट्रंप दो राज्यों में जीते

सैंडर्स ने वेस्ट वर्जीनिया में हिलेरी को हराया, ट्रंप दो राज्यों में जीते

सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहीं हिलेरी क्लिंटन को हराते हुए बुधवार को वेस्ट वर्जीनिया प्राइमरी में जीत दर्ज कर ली।

Written By: India TV News Desk
Published : May 11, 2016 07:46 pm IST, Updated : May 11, 2016 07:46 pm IST
America- India TV Hindi
America

वाशिंगटन: सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहीं हिलेरी क्लिंटन को हराते हुए बुधवार को वेस्ट वर्जीनिया प्राइमरी में जीत दर्ज कर ली। उन्होंने 15 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ यह जीत दर्ज की है, हालांकि इससे हिलेरी के अभियान पर बहुत अधिक असर नहीं पड़ने वाला है और यह लगभग तय माना जा रहा है कि व्हाइट हाउस के लिए ट्रंप और हिलेरी के बीच मुकाबला होगा।

वर्मोंट से सीनेटर सैंडर्स ने वेस्ट वर्जीनिया में 15 फीसदी से अधिक अंकों के अंतर से आसान जीत दर्ज की और यह स्वीकार कया कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए अभी उनको बहुत ऊंची छलांग होनी होगी। सैंडर्स की यह जीत हिलेरी को राष्ट्रपति पद के चुनाव में संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने से रोकती प्रतीत नहीं होती क्योंकि डेलीगेट्स की संख्या के मामले में पूर्व विदेश मंत्री वर्मोंट के सीनेटर से काफी आगे हैं।

ओरेगोन में एक प्रचार रैली में सैंडर्स ने माना कि पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए उनकी राह कठिन है, लेकिन वह प्राइमरी के अंत तक लड़ना जारी रखेंगे। हिलेरी ने नेब्रास्का प्राइमरी में जीत दर्ज की, लेकिन उन्हें यहां से कोई डेलीगेट नहीं मिल रहा है। डेलीगेट पांच मार्च के प्राइमरी में आवंटित हुए थे जो सैंडर्स ने जीता था। हिलेरी के खाते में 10 डेलीगेट आए थे, जबकि सैंडर्स के खाते में 15 डेलीगेट गए थे।

सैंडर्स ने 19 प्रांतों में जीत दर्ज की है और हिलेरी ने 23 प्रांतों में जीत हासिल की है, लेकिन वह उम्मीदवार बनने में 94 फीसदी मंजिल तय कर चुकी हैं। वह जरूरी 2,383 डेलीगेट के आंकड़े तक पहुंचने में महज 144 डेलीगेट के फासले पर हैं। ओरेगन के सालेम में एक रैली को संबोधित करते हुए सैंडर्स ने कहा, हमने 19 प्रांतों में प्राइमरी और कॉकसस जीते हैं। हम उम्मीदवारी हासिल करने के अभियान में हैं। उन्होंने कहा कि वह प्राइमरी के अभियान के खत्म होने तक अपनी कोशिश जारी रखेंगे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement