Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के चलते ट्रंप जूनियर से निजी पूछताछ करेगी सीनेट समीति

चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के चलते ट्रंप जूनियर से निजी पूछताछ करेगी सीनेट समीति

राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की जांच कर रही सीनेट समिति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे से आज निजी तौर पर पूछताछ करेगी।

Edited by: India TV News Desk
Published : Sep 07, 2017 11:48 am IST, Updated : Sep 07, 2017 11:48 am IST
trump jr.- India TV Hindi
trump jr.

वाशिंगटन: सीनेट के कई सदस्यों का कहना है कि वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की जांच कर रही सीनेट समिति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे से आज निजी तौर पर पूछताछ करेगी। सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पेशी में उस बैठक पर पूछताछ किए जाने की संभावना है जिसमें पिछले वर्ष चुनाव अभियान के अंतिम चरणों के दौरान उन्होंने रूस के एक वकील और अन्य लोगों से मुलाकात की थी। (उत्तर कोरिया से परमाणु परीक्षण का नहीं पड़ रहा चीन पर कोई असर)

जुलाई में सामने आई कुछ ईमेल से पता चलता है कि ट्रंप जूनियर को यह कहा गया था कि न्यूयॉर्क के ट्रंप टॉवर में होने वाले सत्र रिपब्लिकन उम्मीदवार और उनके पिता को रूसी सरकार की ओर से मदद देने के प्रयासों का हिस्सा है।

विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट म्यूलर इस बैठक की जांच कर रहे हैं। इस बैठक में डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुश्नेर और उस वक्त अभियान के प्रमुख रहे पॉल मेनाफोर्ट भी मौजूद थे। एक प्रधान जूरी ने इस संबंध में गवाही दर्ज की थी। ट्रंप जूनियर ने सीनेट की उस खुफिया समिति के समक्ष पेश होने पर सहमति जताई है जो इस मामले में अलग से जांच कर रही है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement