Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. काम कर गई किम जोंग उन की ‘परमाणु बम’ वाली धमकी? डोनाल्ड ट्रंप ने दिया यह बयान

काम कर गई किम जोंग उन की ‘परमाणु बम’ वाली धमकी? डोनाल्ड ट्रंप ने दिया यह बयान

उत्तर कोरिया ने नए साल के पहले ही दिन अमेरिका को एक बड़ी धमकी दी थी, और लग रहा है कि उसकी इस धमकी का असर भी हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 02, 2019 09:25 am IST, Updated : Jan 02, 2019 09:25 am IST
US President Donald Trump says looking forward to meeting with North Korea's Kim Jong-un | AP File- India TV Hindi
US President Donald Trump says looking forward to meeting with North Korea's Kim Jong-un | AP File

वॉशिंगटन: उत्तर कोरिया ने नए साल के पहले ही दिन अमेरिका को एक बड़ी धमकी दी थी, और लग रहा है कि उसकी इस धमकी का असर भी हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं। गौरतलब है कि किम ने एक दिन पहले ही नए साल के संबोधन में कहा था कि यदि अमेरिका उसके खिलाफ दबाव बनाना और प्रतिबंध जारी रखता है तो वह अपने नरम रुख पर विचार करने को बाध्य होगा।

उत्तर कोरिया के शासक के भाषण का हवाला देते हुए ट्रंप ने ट्वीट किया है, ‘मैं भी चेयरमेन किम से मिलने को लेकर उत्सुक हूं, जिन्हें यह अहसास है कि उत्तर कोरिया में आर्थिक क्षमता कूट-कूट कर भरी है।’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने लिखा, ‘किम जोंग उन कहते हैं कि उत्तर कोरिया कोई परमाणु हथियार नहीं बनाएगा, उनका परीक्षण नहीं करेगा और न ही उन्हें किसी और को देगा और वह राष्ट्रपति ट्रंप से किसी भी वक्त मिलने को तैयार हैं।’

किम ने कहा था, ‘अमेरिका ने अगर दुनिया के सामने किए अपने वादों को पूरा नहीं किया और हमारे देश के खिलाफ प्रतिबंध और दबाव बढ़ाता रहा, तो हमारे पास अपनी संप्रभुता एवं हितों की रक्षा करने के लिए कोई नया रास्ता खोजने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा।’ गौरतलब है कि पिछले वर्ष जून में ट्रंप और किम के बीच सिंगापुर में बातचीत हुई थी और दोनों नेताओं के बीच उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण और अन्य मुद्दों पर सहमति बनी थी।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement