Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: वॉलमार्ट स्टोर में लोगों पर हुआ चाकू से हमला, 11 घायल, इनमें से 6 की हालत गंभीर

अमेरिका: वॉलमार्ट स्टोर में लोगों पर हुआ चाकू से हमला, 11 घायल, इनमें से 6 की हालत गंभीर

अमेरिका में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। मिशिगन की ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट स्टोर में 11 लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jul 27, 2025 09:10 am IST, Updated : Jul 27, 2025 09:12 am IST
ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट स्टोर में चाकूबाजी- India TV Hindi
Image Source : AP ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट स्टोर में चाकूबाजी

अमेरिका: मिशिगन की ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट स्टोर में शनिवार को कम से कम 11 लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। ग्रैंड ट्रावर्स काउंटी के शेरिफ माइकल शीया ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं।

'मुनसन हेल्थकेयर' अस्पताल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि उत्तरी मिशिगन स्थित उनके अस्पताल में सभी 11 घायलों का इलाज किया जा रहा है और सभी को चाकू लगने से चोटें आई हैं। अस्पताल की प्रवक्ता मेगन ब्राउन के अनुसार, शनिवार देर रात तक छह घायलों की हालत नाजुक थी, जबकि पांच की हालत गंभीर बनी हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?

ट्रैवर्स सिटी से लगभग 25 मील दूर ऑनर में रहने वाली 36 वर्षीय टिफनी डेफेल ने बताया कि जब वह पार्किंग स्थल पर थीं, तो उन्होंने अपने आस-पास अचानक अफरा-तफरी मची देखी। उन्होंने कहा, "यह वाकई डरावना था। मैं और मेरी बहन बहुत घबरा गए थे।"

संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

मिशिगन राज्य पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। शेरिफ शीया ने बताया कि संदिग्ध संभवतः मिशिगन का ही निवासी है, लेकिन उन्होंने इस संबंध में और अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। घटना की जांच जारी है और अधिकारी हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

वॉलमार्ट ने जारी किया बयान

वॉलमार्ट ने भी इस घटना पर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वे जांच में कानून प्रवर्तन एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं। वॉलमार्ट के बयान में कहा गया है, "इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम त्वरित कार्रवाई के लिए बचावकर्मियों के आभारी हैं।" (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

अमेरिका में 179 लोगों की बाल-बाल बची जान, फ्लाइट का लैंडिंग गियर फेल होने से रोकना पड़ा टेकऑफ, पिछले हिस्से में आग लगी

कंबोडिया-थाईलैंड युद्ध में ट्रंप की एंट्री, दोनों देशों को तुरंत सीजफायर के लिए कहा; दे डाली ये चेतावनी

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement