Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. नए साल पर युवक की बेरहमी से हत्या, शरीर के किए टुकड़े-टुकड़े, काट डाले सिर और हाथ-पैर

नए साल पर युवक की बेरहमी से हत्या, शरीर के किए टुकड़े-टुकड़े, काट डाले सिर और हाथ-पैर

ओडिशा में नए साल पर एक युवक ने गांव के ही एक शख्स का धड़ काटकर अलग कर दिया। हत्यारे ने युवक के हाथ और पैर भी काट डाले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 02, 2025 10:52 am IST, Updated : Jan 02, 2025 10:54 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

धेंकानालः ओडिशा के धेंकानाल जिले के परजंग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसोई गांव में नए साल के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 28 साल के युवक राकेश सेठी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। राकेश पर उसी गांव के  सरोज बिस्वाल ने हमला किया।  

पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम

कथित तौर पर सरोज बिस्वाल और राकेश सेठी के बीच पुरानी रंजिश थी। घटना उस समय हुई जब राकेश दोपहर को घर लौट रहा था।आरोपी सरोज ने पहले राकेश पर बांस के डंडे से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद उसने कुल्हाड़ी से राकेश के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। 

पत्नी और बच्चों पर भी हमला 

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने राकेश की पत्नी और दो छोटे बच्चों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे किसी तरह वहाँ से भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर कमाख्यानगर के एसडीपीओ ज्ञान रंजन मिश्रा और परजंग थाना प्रभारी प्रियब्रत दास मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी तेज कर दी है।  

आरोपी और मृतक एक ही गांव के

ढेंकानाल एसपी ने बताया कि घटना 1 जनवरी की दोपहर लगभग 1 बजे की है। आरोपी और मृतक दोनों एक ही गांव के थे और उनके बीच पुरानी दुश्मनी थी। पहले दोनों में मुलाकात हुई और उसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए। घटना वीभत्स है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी का व्यवहार खराब रहा है । घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। हमारी टीम ने सबूत जुटाए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी पर SC/ST एक्ट और बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि मृतक अनुसूचित जाति का था। आगे की जांच जारी है।

(ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement