Sunday, May 05, 2024
Advertisement

दिल्ली में 24 घंटे में बने 12 नए कंटेनमेंट जोन, कुल संख्या 158 हुई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे में यहां 12 नए कंटेनमेंट जोन बन गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 03, 2020 12:49 IST
12 new containment zones formed in Delhi, total now 158- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 12 new containment zones formed in Delhi, total now 158

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे में यहां 12 नए कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन भारी उछाल आ रहा है। दिल्ली में इस महीने लगातार तीसरे दिन 1000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए जिसके बाद यहां पर कनटेंमेंट जोन जोन की संख्या कुल 158 हो गई है।

Related Stories

बता दें कि दिल्ली को कुल 11 जोन में बांटा गया है। इनमें कुल 216 कंटेनमेंट जोन थे। इसमें से 58 को अबतक डी-कंटेन किया गया है। फिलहाल 158 कंटेनमेंट जोन हैं। सेंट्रल में 3, ईस्ट में 11, नई दिल्ली में 4, नॉर्थ में 2, नॉर्थ-ईस्ट में 1, नॉर्थ-वेस्ट में 1, शाहदरा में 2, साउथ में 10, साउथ-ईस्ट में 10, साउथ-वेस्ट में 2 और वेस्ट दिल्ली में 12 जोन को दोबारा बदला गया है।

लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन्स के तहत दिल्ली में जो छूट दी गई है वो सील किए गए इलाकों में लागू नहीं होती। आवश्यक सेवाओं के अलावा यहां सभी के आवागमन की मनाही है। इसी के साथ दिल्ली सरकार की ओर से सील किए गए इलाकों में ऑपरेशन शील्ड भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत इलाकों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ लोगों की जांच भी की जा रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement