Thursday, May 02, 2024
Advertisement

गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, अमित शाह पर लगाया ये आरोप

अरविंद केजरीवाल के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ का दौरा करने से पहले बीजेपी ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसी दौरान दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता और आप कार्यकर्ता आज गाजीपुर में आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी ।

Shashi Rai Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: October 27, 2022 14:21 IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल- India TV Hindi
Image Source : ANI दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में नगर निगम चुनाव की चर्चा के बीच कूड़े के पहाड़ पर राजनीति शुरू हो गयी है। गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरान करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा, ''भाजपा ने 15 साल में दिल्ली को कूड़ें के तीन पहाड़ दिए हैं।'' उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा कि पिछले 15 साल में क्या काम किया? उन्होंने आगे कहा, ''भाजपा मुझसे पूछे कि हमने दिल्ली के अंदर क्या काम किया? ये मुझसे पूछने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के लोग ही बता देंगे कि 'आप' ने दिल्ली में क्या काम किया है।''

गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना

केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ''गृह मंत्री अमित शाह आए, उन्होंने मुझे गालियां दीं। उन्होंने मुझ पर दिल्ली एमसीडी को फंड न देने का आरोप लगाया। मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपने दिल्ली में एमसीडी को कितना फंड दिया है? दिल्ली को केंद्र शासित प्रदेश कहकर अपनी जिम्मेदारी से वो दूर भागते हैं।'' 

बीजेपी ने किया प्रदर्शन

बता दें, अरविंद केजरीवाल के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ का दौरा करने से पहले बीजेपी ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था।  इसी दौरान दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता और आप कार्यकर्ता आज गाजीपुर में आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement