Friday, October 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. न्‍यूज
  4. डांट से नाराज नाबालिग बना ‘खूंखार’, बाप के सीने में घोंपा चाकू

डांट से नाराज नाबालिग बना ‘खूंखार’, बाप के सीने में घोंपा चाकू

राजधानी दिल्ली में नाबालिग बेटे ने अपने पिता के सीने पर चाकू से वार कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग को उसके पिता ने डांटा था, जिससे नाराज होकर उनसे इस वारदात को अंजाम दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 14, 2018 11:27 IST
राजधानी दिल्ली में...- India TV Hindi
राजधानी दिल्ली में नाबालिग बेटे ने अपने पिता के सीने पर चाकू से वार कर दिया।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नाबालिग बेटे ने अपने पिता के सीने पर चाकू से वार कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग को उसके पिता ने डांटा था, जिससे नाराज होकर उनसे इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने 13 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की खबर लगते ही पुलिस ने सबसे पहले घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो 45 साल के हैं। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई उसके घायल पिता जितेंद्र कुमार की शिकायत पर ही की है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।  

पुलिस के मुताबिक, घायल जितेंद्र अपने परिवार के साथ बी ब्लॉक, गौरी शंकर एन्क्लेव प्रेम नगर, किराड़ी में रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। वारदात को अंजाम देने वाला जितेंद्र का बड़ा बेटा है। पुलिस को दिए बयान में जितेंद्र की पत्नी ने बताया कि उनका बड़ा लड़का (आरोपी) न ही पढ़ाई करता है और न ही कोई काम करता है। बता दें कि जितेंद्र किराड़ी में ही एक फैक्ट्री में लेबर का काम करते हैं। 

बताया जा रहा है कि घटना वाली रात भी आरोपी युवक अपने दोस्तों के साथ घूमकर काफी देर से घर आया था। जिसके बाद पिता ने उसकी डांट लगाई और उसने गुस्से में आकर पिता के सीने में चाकू घोंप दिया। इस दौरान शोर-शराबा सुनकर मौके पर पड़ौसियों की भीड़ जमा हो गई। खबर पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement