बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती: अगर आप पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक हैं और इसकी तलाश में हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आएगी। बिहार में निकली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गाया है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार अब आराम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से 19 हजार से ज्यादा सिपाही पदों को भरा जाएगा।
अब कब तक कर सकते हैं आवेदन?
जारी किए गए नोटिस से मिली जानकारी के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार सिपाही भर्ती के लिए 25 अप्रैल 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 निर्धारित थी।
क्या है आवेदन करने की एलिजिबिलिटी?
नीचे दिए गए प्वाइंट्स के माध्यम से आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को जान सकते हैं।
- शैक्षिणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है।
- एज लिमिट: सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी महिला उम्मीदवारों की एज 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
- संबंधित विषयों में ज्यादा डिटेल के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
कितना मिलेगा वेतन?
इस भर्ती सेलेक्टेडे उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत सैलरी मिलेगी। सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक वेतन मिलेगा।
कितने पद भरे जाएंगे?
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 19838 पदों को भरा जाएगा।
ये भी पढ़ें- LKG और UKG की फुल फॉर्म जानते हैं आप? अधिकतर को नहीं होगा पता