Friday, April 26, 2024
Advertisement

CBSE : सितंबर के अंत में होंगी 10 और 12 की कम्पार्टमेंट परीक्षा, CBSE ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

CBSE : सितंबर के अंत में होंगी 10 और 12 की कम्पार्टमेंट परीक्षा, CBSE ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 04, 2020 12:37 IST
CBSE- India TV Hindi
Image Source : FILE CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सुप्रीम कोर्ट को बताता है कि सितंबर अंत तक कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने की संभावना है और परीक्षा केंद्रों को बढ़ाकर 1,278 कर दिया गया है। 

इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं मिलाकर सीबीएसई के कुल 2,37,849 स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट की श्रेणी में हैं। इनकी तरफ से कोर्ट में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर याचिका पर जस्टिस एएम खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना की बेंच सुनवाई ने सुनवाई की है।

इससे पहले 6 अगस्त को सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया था। इसमें बताया था कि '25 जून 2020 को सुप्रीम कोर्ट में दिए गए शपथपत्र में कहा गया है कि 1 से 15 जुलाई 2020 तक के लिए शेड्यूल परीक्षाओं में इंटरनल असेसमेंट स्कीम के तहत मार्किंग कर रिजल्ट घोषित किए गए हैं। इस रिजल्ट से जो स्टूडेंट्स संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होकर अंक बेहतर करने का मौका देगा। इस इंप्रूवमेंट परीक्षा में मिलने वाले अंकों को ही फाइनल माना जाएगा '

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement