Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. LSAT India 2024 का एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

LSAT India 2024 का एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

LSAT India 2024: लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल की तरफ से जनवरी और मई सेशन के लिए एलएसएटी 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 15, 2023 03:38 pm IST, Updated : Aug 15, 2023 03:38 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

LSAT India 2024: लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) की तरफ से जनवरी और मई सेशन के लिए लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया (एलएसएटी)  2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एलएसएटी इंडिया 2024 परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lsatindia.in के माध्यम से परीक्षा तिथियां देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शेड्यूल के मुताबिक एलएसएटी इंडिया जनवरी 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी है, जबकि मई सेशन के लिए पंजीकरण 7 मई, 2024 को बंद हो जाएंगे। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, जनवरी सत्र के लिए एलएसएटी इंडिया 2024 परीक्षा 20-21 जनवरी को आयोजित की जाएगी और मई सत्र की परीक्षा 16 से 19 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवार को परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए  3,999 रुपये का भुगतान करना होगा। प्रश्न पत्र में विश्लेषणात्मक तर्क, तार्किक तर्क और पढ़ने की समझ सहित विभिन्न वर्गों से कुल 92 प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा दो घंटे 20 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट--lsatindia.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 'अभी पंजीकरण करें' लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर जरूरी विवरण दर्ज करके पंजीकरण करें।  
  • इसके बाद दोबारा लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉग इन करें और निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें। 
  • फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • आखिरी में एलएसएटी आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़ें: बिहार STET 2023 के आवेदनों में सुधार के लिए खुली करेक्शन विंडो, जानें क्या है लास्ट डेट

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Exams से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement