अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नैनीताल बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी नैनीताल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.bank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2026 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। वहीं, फीस पेमेंट की आखिरी तारीख 2 जनवरी, 2026 है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान से ऑर्गनाइजेशन में 185 पदों को भरा जाएंगे। इसमें-
- सीएसए: 71 पद
- पीओ: 40 पद
- रिस्क ऑफिसर: 3 पद
- सीए (ग्रेड/स्केल-I): 3 पद
- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ग्रेड/स्केल-I): 15 पद
- लॉ ऑफिसर (ग्रेड/स्केल-I): 2 पद
- क्रेडिट ऑफिसर (ग्रेड/स्केल-I): 10 पद
- एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (ग्रेड/स्केल-I): 10 पद
- एचआर ऑफिसर (ग्रेड/स्केल-I): 4 पद
- मैनेजर-IT (ग्रेड/स्केल-I): 15पद
- मैनेजर- रिस्क (ग्रेड/स्केल-I)- 2 पद
- मैनेजर- सीए (ग्रेड/स्केल-II)- 5 पद
- मैनेजर- लॉ (ग्रेड/स्केल-II)- 2 पद
- मैनेजर- सिक्योरिटी ऑफिसर: 3 पद
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- यह प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
कितना है आवेदन शुल्क?
CSA पद के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और स्केल I और II के लिए 1500 रुपये है। पेमेंट डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नैनीताल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-