PPC 2026: परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर यह प्रोसेस चल रहा है। ऐसे में इच्छुक छात्र, पेरेंट्स और शिक्षक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा पे चर्चा का 9वां संस्करण है और छात्र प्रधानमंत्री को ज्यादा से ज्यादा 500 अक्षरों में अपना सवाल भी भेज सकते हैं।
अब सवाल आता है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख क्या है? तो आइए इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब समेत परीक्षा पे चर्चा से जुड़े और जरूरी विवरण को जानते हैं।
क्या है रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख?
परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2026 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। बता दें कि इसमें शामिल होने के लिए इच्छुकों को MyGov पोर्टल के जरिए अप्लाई करना होगा।
कौन-कौन ले सकता है हिस्सा?
नीचे बताए गए बिंदुओं से आप समझ सकते हैं कि इसमें कौन-कौन पार्टिसिपेट कर सकता है।
- स्टूडेंट्स (क्लास 6 से 12)
- मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक
- अभिभावक
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- परीक्षा पे चर्चा 2026 हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- innovateindia1.mygov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद "Participate Now" वाले टैब पर क्लिक करें और अपनी कैटेगरी(छात्र/शिक्षक/अभिभावक श्रेणी ) को चुनें।
- इसके बाद आवश्यक विवरण भरें और प्रश्न/एंट्री सबमिट करें।
- इसके बाद फॉर्म जमा करने के बाद पुष्टि डाउनलोड करें।
बता दें कि परीक्षा पे चर्चा, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एक वार्षिक प्रोग्राम है। इसमें पीएम छात्र, शिक्षक और अभिभावक से एग्जाम और पढ़ाई से जुड़ी उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए बात करते हैं। यह कार्यक्रम हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजित किया जाता है। इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र, शिक्षक और अभिभावक से सीधे बात करते हैं।
ये भा पढ़ें-
CLAT 2026: आज इतने टाइम पर जारी होगी आंसर-की, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक