Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. क्या आप भी यूएस में हैं एक स्टूडेंट? भारत में अमेरिकी दूतावास ने स्टूडेंट वीजा धारकों के लिए जारी की कड़ी चेतावनी

क्या आप भी यूएस में हैं एक स्टूडेंट? भारत में अमेरिकी दूतावास ने स्टूडेंट वीजा धारकों के लिए जारी की कड़ी चेतावनी

भारत में अमेरिकी दूतावास ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी कानूनों को तोड़ने पर आपका वीजा रद्द भी किया जा सकता है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 07, 2026 05:23 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 05:37 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

भारत में अमेरिकी दूतावास ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि जो लोग अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन्हें डिपोर्ट किया जा सकता है और उनका वीजा रद्द किया जा सकता है। इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेरिकी दूतावास (U.S. Embassy India) ने अपने ऑफिशियल हैंडल @USAndIndia से एक पोस्ट भी साझा किया है।

एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा है, "अमेरिकी कानूनों को तोड़ने पर आपके स्टूडेंट वीजा के लिए गंभीर नतीजे हो सकते हैं। अगर आपको गिरफ्तार किया जाता है या आप कोई कानून तोड़ते हैं, तो आपका वीजा रद्द किया जा सकता है, आपको देश से निकाला जा सकता है, और आप भविष्य में अमेरिकी वीज़ा के लिए अयोग्य हो सकते हैं। नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा को खतरे में न डालें। अमेरिकी वीजा एक सुविधा है, अधिकार नहीं।" 

बता दें कि पिछले वीक, दूतावास ने H-1B और H-4 वर्क वीजा चाहने वालों के लिए एक चेतावनी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी इमिग्रेशन कानूनों का उल्लंघन करने पर गंभीर आपराधिक सजा हो सकती है। वीजा नियमों के कड़ा होने के बीच, पिछले साल अमेरिका में नए इंटरनेशनल एनरोलमेंट में स्टूडेंट वीजा पर आने वालों की संख्या में 17% की गिरावट आई। इस बीच, H-1B वीजा के आवेदकों को, जो स्किल्ड इंटरनेशनल वर्कर्स को अमेरिका में रोज़गार ढूंढने की परमिशन देता है, अभूतपूर्व इंतजार का सामना करना पड़ रहा है।

बीते लगभग 10 दिन पहले भारतीय आवेदकों के पूर्व निर्धारित ‘एच1बी वीजा’ साक्षात्कार रद्द किए जाने पर अमेरिका के समक्ष भारत ने चिंता व्यक्त की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया था कि भारत सरकार को उन भारतीय नागरिकों से कई शिकायतें मिली हैं जिन्हें अपने वीजा ‘अपॉइंटमेंट’ को पुनर्निर्धारित करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा।

ये भी पढ़ें- 

क्या आपको पता है कि भारत का किस देश के साथ सबसे लंबा बॉर्डर लगता है? जान लें

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement