Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. गुजरात: जब प्यासा मगरमच्छ रसोईघर में घुसा...

गुजरात: जब प्यासा मगरमच्छ रसोईघर में घुसा...

वडोदरा के पास रावल गांव के एक घर में भटककर एक मगरमच्छ घुस आया। घर की मालकिन राधाबेन गोहिल ने पत्रकारों को बताया कि घटना बुधवार सुबह की है।

Reported by: PTI
Published : May 22, 2019 07:11 pm IST, Updated : May 22, 2019 07:11 pm IST
Representational pic- India TV Hindi
Representational pic

वडोदरा: वडोदरा के पास रावल गांव के एक घर में भटककर एक मगरमच्छ घुस आया। घर की मालकिन राधाबेन गोहिल ने पत्रकारों को बताया कि घटना बुधवार सुबह की है। गोहिल की 19 साल की बेटी निमिषा घर के पिछले हिस्से में सोई थी, सुबह करीब पांच बजे जब वह पानी लेने के लिए रसोईघर में घुसी तो उसने वहां फर्श पर एक मगरमच्छ को देखा।

उन्होंने उस घटना को याद करते हुए बताया, ‘‘मेरी बेटी ने मुझे जगाया और कहा कि रसोईघर के फर्श पर एक मगरमच्छ लेटा है। पहले मुझे यकीन नहीं हुआ लेकिन मगरमच्छ को वहां देखकर मैं हैरान रह गई जो करीब 4.5 फुट लंबा था।’’ उन्होंने बताया, हालांकि मगरमच्छ ने उन पर या परिवार के किसी सदस्य पर हमला नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह रसोईघर के अंदर एक बर्तन में रखे पानी को पीने की कोशिश कर रहा था।

इस बीच शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों की उनके घर पर जमघट लग गई। गोहिल ने कहा कि ताजी हवा के लिए रात में उनके घर का दरवाजा खुला ही रहता है और संभवत: इसी कारण मगरमच्छ रेंगकर रसोईघर में पहुंच गया होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि मगरमच्छ कैसे उनके घर में पहुंचा, हो सकता है वह उनके घर के पीछे स्थित छोटे से झील से आया हो।’’

गांव के बाहरी इलाके से नर्मदा नहर भी गुजरती है। वन अधिकारी एम. गोहिल ने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद वनकर्मियों और एक एनजीओ के सदस्यों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे गांव से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित अजवा झील में छोड़ दिया गया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Lok Sabha Chunav 2019 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लोकसभा चुनाव 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement