Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं देवेगौड़ा, कहा उन्हें देते हैं पूरा समर्थन

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं देवेगौड़ा, कहा उन्हें देते हैं पूरा समर्थन

देवेगौड़ा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी का पूरी तरह से समर्थन करते हैं

Edited by: India TV News Desk
Published : Oct 31, 2018 04:10 pm IST, Updated : Oct 31, 2018 04:11 pm IST
H D Deve Gowda backs Rahul Gandhi for Prime Minister- India TV Hindi
H D Deve Gowda backs Rahul Gandhi for Prime Minister

बेल्लारी। पूर्व प्रधानमंत्री और कर्नाटक के दिग्गज नेता एच डी देवेगौड़ा ने बयान दिया है कि वह राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनाने का पूरी तरह से समर्थन करते हैं, उन्होंने तो यहां तक कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ महागठबंधन पर बातचीत तबतक अधूरी रहेगी जबतक राहुल गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी का पूरी तरह से समर्थन करते हैं।

एच डी देवेगौड़ा ने मंगलवार को बेल्लारी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान यह बयान दिया है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले क्षत्रीय दलों के महागठबंधन के बारे में कहा और बोले कि नई सरकार बनाने और क्षत्रीय दलों को इकट्ठा करने में कांग्रेस अहम योगदान देगी। उन्होंने कहा कि वह भाजपा को रोकने और धर्मनिर्पेक्ष ताकतों को आगे बढ़ाने के लिए मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं।

हालांकि हाल ही में राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर पूछे गए सवाल से एच डी देवेगौड़ा बचते रहे। चिदंबरम ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक राहुल गांधी को आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि चिदंबरम कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं और वह उनके बयान पर टिप्पणी नहीं करेंगे।

कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड मिलकर सरकार चला रहे हैं और दोनो पार्टियों ने 2019 का लोकसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement