Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. रामलीला मैदान में बोले पीएम मोदी, 'बुलेट प्रूफ दीवारों में रहना न मेरी आदत है और न ही मेरा शौक'

रामलीला मैदान में बोले पीएम मोदी, 'बुलेट प्रूफ दीवारों में रहना न मेरी आदत है और न ही मेरा शौक'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्यार हमें ऊर्जा देता रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 08, 2019 07:59 pm IST, Updated : May 08, 2019 08:05 pm IST
PM Narendra Modi Speech- India TV Hindi
Image Source : ANI PM Narendra Modi Speech

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्यार हमें ऊर्जा देता रहा है। उन्होंने कहा, 'बुलेट प्रूफ दीवारों में रहना न मेरी आदत है और न ही मेरा शौक है। दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए लोगों से घिर जाता हूं तो ये बड़े यादगार पल होते हैं। आपका यही प्यार हमें ऊर्जा देता रहा है। बीते पांच वर्षों में देश में जो बड़े और कड़े फैसले लिए गए हैं उसपर आपने सदैव मेरा साथ दिया है। आज वीआईपी वाली लाल बत्ती अगर नेताओं और अफसरों की गाड़ी से उतरी है तो इसका कारण आप सभी हैं। आज पूरी सरकार आपकी मोबाइल फोन आपकी पहुंच में आ पाई है तो इसका कारण भी आप सभी हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने 5 साल में 1400 से ज्यादा गैर जरूरी कानूनों को खत्म किया है। ग्रुप-सी और ग्रुप-डी में इंटरव्यू खत्म किया जिससे भ्रष्टाचार रूका है। अब 24 घंटे में कंपनी खोलने का काम पूरा हो जाता है। जब साफ नीयत से काम होता है, ईमानदारी से काम करने का प्रयास किया जाता है तो नतीजे भी सामने आते हैं। जो महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा होती थी आज विपक्ष के लोग इसपर कुछ नहीं बोल पा रहे हैं।'

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Lok Sabha Chunav 2019 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लोकसभा चुनाव 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement