Sunday, April 28, 2024
Advertisement

बीजेपी तानाशाहों की पार्टी, यूपी के लोग डर के साये में हैं: भूपेश बघेल

बघेल ने कहा, कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के शासन के खिलाफ लड़ रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 01, 2021 18:26 IST
Bhupesh Baghel, Bhupesh Baghel Uttar Pradesh, Bhupesh Baghel Chhattisgarh- India TV Hindi
Image Source : PTI छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के शासन में उत्तर प्रदेश के लोग डर के साये में जी रहे हैं।

Highlights

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि भाजपा ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है।
  • बघेल ने कहा कि बीजेपी मजहबी टिप्पणियों के माध्यम से लोगों का ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है।
  • बघेल ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के शासन के खिलाफ लड़ रही है।

नयी दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शासन में उत्तर प्रदेश के लोग डर के साये में जी रहे हैं क्योंकि यह तानाशाहों की पार्टी है जहां असहमति की आवाज दबा दी जाती है। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए बघेल ने दावा किया कि भाजपा ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है, इसके बजाय वह मजहबी टिप्पणियों के माध्यम से लोगों का ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है।

‘यूपी में कांग्रेस ही बीजेपी के खिलाफ लड़ रही है’

बघेल ने कहा, ‘कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के शासन के खिलाफ लड़ रही है। ऐसा लग रहा है कि 2 अन्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी के पक्ष में समझौता कर लिया है।’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे पिछले चुनावों से बिल्कुल अलग होंगे और कई चुनावी विश्लेषकों को हैरत में डाल सकते हैं। उन्होंने कहा ‘यह तथ्य है कि उत्तर प्रदेश में लोग बीजेपी के शासन में डर के साये में जी रहे हैं। अगर एक पंक्ति में मैं अपनी बात कहूं तो यूपी में तानाशाहों की पार्टी शासन कर रही है जहां असहमति व्यक्त करने वालों को दंडित किया जाता है।’

‘नरेंद्र मोदी पर से किसानों का भरोसा खत्म’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का केंद्र सरकार का फैसला एक ‘राजनीतिक कदम’ है और किसानों का नरेंद्र मोदी सरकार पर से भरोसा खत्म हो गया है। उन्होंने कहा ‘यह पूरी तरह साफ है कि नरेंद्र मोदी सरकार पर से किसानों का भरोसा खत्म हो गया है। अब वे भारतीय जनता पार्टी पर बिल्कुल भरोसा नहीं करते। राजनीतिक नुकसान स्थायी है। कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला भारतीय जनता पार्टी को किसान हितैषी दल नहीं बना सकता।’ (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement