Friday, March 29, 2024
Advertisement

अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा अपने सेनापति का नाम क्यों नहीं बता रहे

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी से बार बार पूछता हूं कि आपकी सेना का सेनापति कौन है ? लेकिन वह नहीं बताते हैं

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: December 03, 2018 14:31 IST
Amit Shah targets Rahul Gandhi on CM candidate in Rajasthan- India TV Hindi
Amit Shah targets Rahul Gandhi on CM candidate in Rajasthan

चित्तौड़गढ़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस द्वारा राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने पर एक बार फिर तंज कसते हुए सोमवार को यहां सवाल उठाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपने सेनापति का नाम क्यों नहीं बता रहे हैं ? यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी से बार बार पूछता हूं कि आपकी सेना का सेनापति कौन है ? लेकिन वह नहीं बताते हैं।’’ 

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास न नेता है न नीति। उन्होंने कहा, ‘‘ चुनाव में एक ओर मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली जैसी भाजपा खड़ी है तो दूसरी ओर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी है, जिसका ना कोई नेता है ना नीति है ना सिद्वांत है।’’भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी अपने वोट बैंक के स्वार्थ के चलते देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस के लोगों को एक ओर तो सर्जिकल स्ट्राइक में राजनीति दिखाई पड़ती है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी देश में घुसे घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी हो जाती है।' 

सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश को सुरक्षित करने का काम भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने किया है।’’ राज्य की वसुंधरा राजे और केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा ने मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार विकास किया है उस पर जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है और आज 19 राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के 70 प्रतिशत भू भाग पर भाजपा का भगवा झंडा शान के साथ लहरा रहा है।’’ 

शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने आठ करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाकर माताओं और बहनों को शर्म से मुक्त कराया तथा सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल में छह करोड़ गरीब माताओं को घरेलू गैस सिलेंडर देने का काम किया है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार अंगद का पांव है जिसे कोई नहीं हिला सकता।

राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को होना है और चुनाव प्रचार पांच़ दिसंबर को थम जाएगा। शाह ने वीर भूमि चित्तौड़गढ़ को नमन करते हुए कहा कि अगर मेरे जैसे कई लोगों से ईश्वर पूछे कि अगला जन्म कहां लेना है तो मैं आंख मूंद कर कह सकता हूं कि महाराणा प्रताप की वीर भूमि पर जन्म लेना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement