Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. 1 नहीं इन 3 भोजपुरी फिल्मों में दिखा था अमिताभ बच्चन का जलवा, मैकअप मैन के कहने पर भरी थी हामी

1 नहीं इन 3 भोजपुरी फिल्मों में दिखा था अमिताभ बच्चन का जलवा, मैकअप मैन के कहने पर भरी थी हामी

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन ने 1 नहीं बल्कि 3 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 16, 2024 08:25 am IST, Updated : Nov 16, 2024 08:25 am IST
Amitabh Bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने शानदार अभिनय से पांच दशकों से अधिक समय तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपना 82वां जन्मदिन मनाया है। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं और सैकड़ों फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुके हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है। 1 नहीं बल्कि 3 भोजपुरी फिल्मों में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग का दम दिखा है। भोजपुरी सिनेमा में काम करने का फैसला भी अमिताभ बच्चन ने अपने मैकअप मैन की रिक्वेस्ट पर किया था। 

इन तीन भोजपुरी फिल्मों में किया था काम

अमिताभ बच्चन के लंबे समय तक मेकअप मैन रहे दीपक सावंत के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। दोनों करीब 30 साल से साथ काम कर रहे हैं। दीपिक सावंत के कहने पर ही अमिताभ बच्चन ने 1 नहीं बल्कि 3 फिल्मों में काम करने का फैसला लिया। दीपक सावंत ने ही इन भोजपुरी फिल्मों में अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था। इन फिल्मों का नाम था 'गंगा', 'गंगोत्री' और 'गंगा देवी'। इन फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया था। फैन्स ने भी अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों को काफी पसंद किया था। हालांकि इन तीन फिल्मों के बाद अमिताभ बच्चन ने फिर कभी भोजपुरी सिनेमा की तरफ मुड़कर नहीं देखा है। 

बॉलीवुड के बादशाह हैं अमिताभ बच्चन 

अमिताभ बच्चन वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे बड़े लिविंग लेजेंड हैं। 82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन आज भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाते रहते हैं। इसी साल 2024 में अमिताभ बच्चन अब तक 7 फिल्मों में काम कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन हाल ही में रजनीकांत के साथ साउथ की फिल्म 'वेट्टियन' में नजर आए थे। इसके साथ ही बी हैप्पी और रियल सुपरस्टार जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने एक्टिंग का दम दिखाया है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement