Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. खेसारी लाल, पवन सिंह नहीं... यूट्यूब पर धूम मचा रहा विधि देशवाल का नया गाना, सुनकर झूमे श्रीकृष्ण के भक्त

खेसारी लाल, पवन सिंह नहीं... यूट्यूब पर धूम मचा रहा विधि देशवाल का नया गाना, सुनकर झूमे श्रीकृष्ण के भक्त

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर खेसारी लाल और पवन सिंह जैसे स्टार्स के भोजपुरी गाने धूम मचाते रहते हैं। लेकिन, इन दिनों यूट्यूब पर इन भोजपुरी सुपरस्टार्स के नहीं बल्कि विधि देशवाल का एक गाना खूब पसंद किया जा रहा है।

Written By: Priya Shukla
Published : Apr 22, 2025 06:49 am IST, Updated : Apr 22, 2025 06:49 am IST
vidhi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM यूट्यूब पर छाया विधि देशवाल का गाना

पिछले कुछ दिनों में भोजपुरी सॉन्ग्स का क्रेज तेजी से बढ़ा है। कोई भी सेलिब्रेशन हो, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे भोजपुरी स्टार्स के गानों के बिना पूरा नहीं होता। कोई शादी हो या होली का सेलिब्रेशन, कुछ भी भोजपुरी गानों के बिना पूरा नहीं होता। वहीं रोमांस की बात हो तो बॉलीवुड सॉन्ग्स दिल के करीब पाए जाते हैं। लेकिन, बात जब मन को सुकून देने गानों की आती है तो ये भोजपुरी गाने वो जादू नहीं दिखा पाते, जो भक्ति में लीन भजन देते हैं। यूट्यूब पर इन दिनों एक ऐसा ही गाना खूब धूम मचा रहा है। हम बात कर रहे हैं विधि देशवाल के हालिया रिलीज सॉन्ग 'मेरे यार मुरारी रे' की, जो हर किसी की जुबान पर छाया है।

कृष्ण और सुदामा की दोस्ती का नया पहलू

पहले "बता मेरे यार सुदामा रे" से फेम में आई विधि ने इस नए भजन "मेरे यार मुरारी रे" में कृष्ण और सुदामा की दोस्ती की यादों को ताजा कर दिया है। गाने की रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर यह भजन वायरल हो गया । खास बात तो ये है कि इस गाने ने रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही 34K व्यूज हासिल कर लिए हैं और ये सिलसिला जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, ये जल्दी ही कई सुपरहिट गानों का रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहा है।

लवली शर्मा और विनय बंसल का योगदान

इस गाने के संगीतकार लवली शर्मा और प्रोड्यूसर विनय बंसल ने इस भजन को अपनी मेहनत और लगन से खास बना दिया है। संगीत में उनका संयोजन और प्रोडक्शन ने भजन को और भी आकर्षक बना दिया है। गाने का वीडियो और इसके स्वर भी दर्शकों को बार-बार सुनने के लिए मजबूर कर रहे हैं। मेरे यार मुरारी रे जैसे ही यूट्यूब पर अपलोड हुआ, यह गाना तुरंत ही वायरल हो गया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement