Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीया मिर्जा मालदीव में मना रहीं छुट्टियां, सौतेली बेटी समायरा रेखी के साथ पोज देते हुए शेयर की तस्वीरें

दीया मिर्जा मालदीव में मना रहीं छुट्टियां, सौतेली बेटी समायरा रेखी के साथ पोज देते हुए शेयर की तस्वीरें

दीया मिर्जा इन दिनों मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। मालदीव से दीया लगातार फोटोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सौतेली बेटी समायरा के साथ प्यारी तस्वीर शेयर की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 27, 2021 07:29 pm IST, Updated : Mar 27, 2021 07:29 pm IST
dia mirza - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/DIAMIRZAOFFICIAL दीया की तस्वीरें 

दीया मिर्जा इन दिनों मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो व्हाइट मैक्सी ड्रेस में नजर आ रही  हैं, जिनमें से एक तस्वीर में दीया की सौतेली बेटी समायरा भी नजर आ रही है। ये फोटोज दीया के पति वैभव रेखी ने खींची है। तस्वीरों में, दीया परफेक्ट हॉलिडे मूड में दिख रही हैं। उन्होंने गर्मियों के हल्के कपड़े, बड़े गोल शेड्स और टोपी पहनी हुई है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "कास्ट अवे, चलिए खेलते हैं। क्या फन है। मालदीव में एक और शानदार दिन।"

गैंगस्टर और पुलिस के रोल में होंगे ऋतिक और सैफ, एक और एक्शन फिल्म का हुआ ऐलान

कुछ दिनों पहले भी दीया ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसे फैंन ने खूब प्यार दिया था। इन तस्वीरों में वो हरे रंग के बिकिनी टॉप के साथ शियर फैब्रिक का श्रग पहने  समंदर किनारे पोज देती नजर आईं थीं। साथ ही लाइट मेकअप भी ले रखा था। 

कार्तिक आर्यन ने शेयर की 'कोरोना सेल्फी', बोले - मेरा लॉकडाउन हुआ, तुम्हारा नाइट कर्फ्यू तो हो!

फरवरी में हुई थी दिया और वैभव की शादी

दीया मिर्जा ने बिजनसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी  के साथ 15 फरवरी को शादी रचाई थी। दीया और वैभव ने दूसरी बार शादी की थी। इससे पहले उनकी शादी साहिल संघा संग हुई थी। फिर दोनों ने 11 साल साथ रहने के बाद तलाक की घोषणा कर दी थी। 2019 में दीया और साहिल अलग हो गए थे। वहीं, वैभव जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखीके पति थे। वैभव की एक बेटी भी है। 

(इनपुट-आईएनएस) 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement