Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भाग्यश्री से मलाइका अरोड़ा तक, मशहूर एक्ट्रेसेज जो अब फिल्म नहीं सोशल मीडिया की वजह से हैं पॉपुलर

भाग्यश्री से मलाइका अरोड़ा तक, मशहूर एक्ट्रेसेज जो अब फिल्म नहीं सोशल मीडिया की वजह से हैं पॉपुलर

शूटिंग, सेट, प्रमोशन, फिल्मी पार्टियां आदि ये सब इवेंट्स हैं स्टारों को लाइमलाइट्स में रखते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया को भूलना गलत होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 04, 2021 12:02 am IST, Updated : Jul 04, 2021 12:02 am IST
bollywood news- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM OFFICIAL HANDLE पूजा बत्रा, प्रीति जिंटा, भाग्यश्री

फिल्मी दुनिया वाकई कमाल की दुनिया है। शोबिज की इस चमकती दुनिया में रोज कोई न कोई सेलेब चर्चा में रहता है। शूटिंग, सेट, प्रमोशन, फिल्मी पार्टियां आदि ये सब इवेंट्स हैं स्टारों को लाइमलाइट्स में रखते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया को भूलना गलत होगा। जी हां सोशल मीडिया के जरिए वो सैलेब भी लाइमलाइट में बने रहते हैं जो फिल्में छोड़ चुके हैं। कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो सालों पहले फिल्में छोड़ चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।

आइए ऐसी ही कुछ एक्ट्रसेज के बारे में आज बात करते हैं जो फिल्मों को अलविदा करने के बावजूद सोशल मीडिया पर हाईली एक्टिव रहती हैं। इनमें से कुछ फनी वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं तो कुछ अपनी फिटनेस से अपने फैंस को मोटिवेट करती हैं।

भाग्यश्री

भाग्यश्री सालों पहले फिल्में छोड़ चुकी हैं। सलमान खान के साथ पहली ही फिल्म सुपरहिट हुई और भाग्यश्री रातों रात चमकी। लेकिन अब भाग्यश्री फिल्मों से दूर हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर वो हाइली एक्टिव रहती हैं। वो योगा एक्सरसाइज के वीडियोज डालती रहती हैं और उनका साथ देते हैं उनके पति हिमालय शिवादासानी। भाग्यश्री के शानदार वीडियोज और उनकी खूबसूरती अभी भी फैंस को उनके मोह में रखने में कामयाब है।

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा फिल्में छोड़ चुकी हैं। फिलहाल वो आईपीएल में अपनी टीम को मजबूत करने में लगी हैं। लेकिन इसके साथ साथ प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वो कभी बागवानी करती दिखती हैं तो कभी परिवार खासकर पति के साथ फोटो पोस्ट करती हैं। इतना ही नहीं वो अपनी फिल्मों के थ्रोबैक वीडियोज और फोटो भी अपलोड करती रहती हैं। 

पूजा बत्रा

पूजा बत्रा भी सोशल मीडिया क्वीन है। पूजा इंस्टा पर काफी आकर्षक फोटो पोस्ट करती रहती हैं। लॉस एंजलिस में उनका म्यूजिक स्टेशन भी है। इतना ही नही पूजा मार्शल आर्ट्स और योगा एक्ससाइज के वीडियोज फोटो भी पोस्ट करती रहती हैं जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं। 

नीलम

नीलम भी फिल्मों से दूर परिवार में व्यस्त हैं। लेकिन नीलम सोशल मीडिया पर गर्ल्स गैंग के साथ काफी एंजॉय करती रहती हैं। उनकी पार्टियों, आउटडोर वैकेशन और फिटनेस के वीडियोज रोज इंस्टा पर आते रहते हैं। फिल्मों से दूर होने के बाद नीलम ज्वैलरी डिजाइनिंग के कारोबार में व्यस्त हैं। 

शमिता शेट्टी

शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें से शमिता एक सितारे की तरह चमकी थी। लेकिन उनके हिस्से ज्यादा सफल फिल्में नहीं आ पाई। अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की तरह शमिता भी इंस्टा पर काफी फनी वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। शमिता के क्यूट और फनी वीडियोज लोगों को काफी पसंद आते हैं औऱ इसी वजह से उनका एक फैंस बेस बन गया है।

सोहा अली खान

सोहा अली खान भी फिल्मों को अलविदा कर चुकी हैं लेकिन उनके फैमिली वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं। इसके अलावा सोहा खान के ब्यूटी टिप्स औऱ फिटनेस वीडियो भी काफी देखे जाते हैं।

जेनेलिया डिसूजा

जेनेलिया को सोशल मीडिया की क्वीन कहा जाए तो सही होगा। जेनेलिया परिवार के लिए फिल्मों को अलविदा कर चुकी है लेकिन वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। पति रितेश देशमुख से साथ उनके मस्तीभरे वीडियोज काफी दिलचस्पी जगाते हैं। जब टिकटॉक का दौर था तब जेनेलिया के वीडियोज पर लाखों लाइक्स आते थे।

मलाइका अरोड़ा

फिटनेस क्वीन मलाइका भी फिल्मों से दूर हो चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया उनके फिटनेस वीडियोज और गर्ल्स गैंग के साथ उनकी मस्तियों से गुलजार है। मलाइका जिंदगी को भरपूर जीती हैं और सोशल मीडिया इस बात का गवाह है कि उनके फिटनेस मंत्र से लाखों फैंस मोटिवेट होते हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement