Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मनोज बाजपेयी ने 'अय्यारी' को अब तक की अपनी बेहतरीन फिल्मों में से कहा एक

मनोज बाजपेयी ने 'अय्यारी' को अब तक की अपनी बेहतरीन फिल्मों में से कहा एक

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अय्यारी’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। वह अपनी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं। मनोज का कहना है कि यह फिल्म उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक होने जा रही है। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया जा चुका है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 20, 2017 02:49 pm IST, Updated : Dec 20, 2017 02:49 pm IST
aiyaary- India TV Hindi
aiyaary

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अय्यारी’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। वह अपनी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं। मनोज का कहना है कि यह फिल्म उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक होने जा रही है। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया जा चुका है। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मनोज ने नीरज पांडे के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया, जिनके साथ वह 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं। मनोज ने निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि वह शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने टीम को एकजुट बनाए रखा और टीम के जोश को कम नहीं होने दिया।

मनोज ने कहा, "उन्होंने काफी मुश्किल काम को बहुत आसान बना दिया था। हमने फिल्म को अलग-अलग स्थानों पर शूट किया। उनकी तबियन ठीक नहीं थी लेकिन डबिंग के दौरान हमने जो परिणाम देखा वह अद्भुत थे और मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है। निश्चित रूप से यह मेरे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक होने जा रही है।" ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, नीरज पांडे और पूजा चोपड़ा भी मौजूद थे।

इस दौरान सिद्धार्थ से जब पूछा गया कि अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और मनोज वायपेयी जैसे दिग्गजों के साथ काम करने के दौरान कोई दबाव महसूस हुआ? उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इतने सारे दिग्गजों के साथ एक ही फ्रेम में रहना काफी उत्साहजनक था और मनोज सर के साथ ऐसा काम करना भी काफी उत्साहित करने वाला था।"

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement