Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर क्या है राधिका आप्टे की खुशी का राज

आखिर क्या है राधिका आप्टे की खुशी का राज

राधिका आप्टे इन दिनों काफी खुश हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्हें ट्रिबेका फिल्मोत्सव की इंटरनेशनल नेरटिव फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया है।

India TV Entertainment Desk
Published : Apr 22, 2016 06:50 pm IST, Updated : Apr 22, 2016 06:50 pm IST
radhika- India TV Hindi
radhika

न्यूयॉर्क: बॉलीवुड की जानी मानी अदाकार राधिका आप्टे इन दिनों काफी खुश हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्हें ट्रिबेका फिल्मोत्सव की इंटरनेशनल नेरटिव फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया है। राधिका आप्टे का कहना है कि उन्हें अब भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है। राधिका ने यह पुरस्कार 'मैडली' फिल्म के 'क्लीन शेवन' खंड के लिए जीता है।

इसे भी पढ़े:- रजनीकांत ने किया ‘कबाली’ की रिलीज का खुलासा

'मैडली' में छह खंड हैं, जिसमें 'क्लीन शेवन' का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। इस खंड में अभिनेता आदर्श गौरव व सत्यदीप मिश्रा भी हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा गुरुवार को एक कार्यक्रम में की गई।

राधिका ने बताया, "मैं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने की खबर सुनकर फूले नहीं समाई। इस पर अब भी यकीन नहीं हुआ है। मैं मुझे यह मौका देने के लिए अपने निर्देशक की शुक्रगुजार हूं। यह यकीनन बहुत प्रेरणादायक है।"

उन्हें इस माह की शुरुआत में 14वें वार्षिक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस (आईएफएफएलए) में भी अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी, सुरवीन चावला व लहर खान (पाच्र्ड फिल्म) संग सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

राधिका इन दिनों आगामी फिल्म 'कबाली' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। फिल्म में वह रजनीकांत के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म 'कबाली' दुनियाभर में मई या जून में रिलीज होगी। पा. रंजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे। उनका किरदार असल जिंदगी में चेन्नई के डॉन कहे जाने वाले कबालीश्वरन से प्ररित है। फिल्म में राधिका दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म में इन दोनों के अलावा दिनेश, धनसिका, प्रकाश राज, गजाराज और कलइरसन भी नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement