फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने हाल ही में अपनी 2017 की फिल्म 'जग्गा जासूस' के बारे में बात की, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने और रणबीर कपूर ने इस प्रोजेक्ट के लिए फीस में कटौती की क्योंकि वे पैसे के पीछे नहीं भाग रहे थे। 125 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 83.35 करोड़ कमाए थे और भारत में 75.22 का बिजनेस किया। 'जग्गा जासूस' फिल्म में रणबीर कपूर ने जग्गा का किरदार निभाया है और कैटरीना कैफ ने श्रुति सेनगुप्ता का किरदार निभाया है।
अनुराग बसु का फिल्म बनाने का पहला नियम
अनुराग ने कहा, 'यह हमेशा कवर किया जाता है। मेरे कोई भी निर्माता इस बारे में शिकायत नहीं करेंगे। इसलिए मुझे पता है कि यह वह बजट है, जिसके साथ मुझे खेलना चाहिए। मेट्रो एक मामूली बजट पर बनी है क्योंकि मुझे पता था कि इसमें कलाकारों की टोली है, कोई बड़ा सितारा नहीं है। मैं इस बात को लेकर बहुत सचेत हूं और इंडस्ट्री बहुत अजीब है।' उन्होंने जोर देकर कहा कि फिल्म बनाते समय उनका पहला नियम यह है कि भले ही फिल्म न चले, फिर भी सभी को पैसा कमाना चाहिए।'
रणबीर कपूर ने क्यों की थी फीस में कटौती
बातचीत के दौरान अनुराग ने जग्गा जासूस और बॉक्स ऑफिस पर इसके फ्लॉप होने पर बात की। उन्होंने कहा, 'जग्गा ने बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमाए, लेकिन हम बस उस स्तर पर जहां ज्यादा फर्क नहीं पड़ा था। रणबीर ने कम पैसे लिए। उसने अपनी फीस कम कर दी, मैंने अपनी फीस कम कर दी। हम सभी ने क्योंकि हम सब में इस प्रोजेक्ट को लेकर जुनून था इसलिए हम पैसे के पीछे नहीं भाग रहे थे। लेकिन, हमने यह सोचा कि हम अपनी फीस कम करें ताकि निर्माता को नुकसान न हो। क्योंकि यह हमारा विजन था, हमारा प्रोजेक्ट था।' बता दें कि अनुराग बसु की 2017 की फिल्म 'जग्गा जासूस', जिसे बनने में लगभग चार साल लगे। वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। 'जग्गा जासूस' में कैटरीना कैफ भी थीं।