Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ओलंपिक 2024 के बीच यूं हुई राम चरण और पीवी सिंधु की मुलाकात, खास मेहमान को देख खिलखिलाईं बैडमिंटन स्टार

ओलंपिक 2024 के बीच यूं हुई राम चरण और पीवी सिंधु की मुलाकात, खास मेहमान को देख खिलखिलाईं बैडमिंटन स्टार

बॉलीवुड सितारों और खिलाड़ियों का मिलन अक्सर होता रहता है। हाल में ही पेरिस ओलंपिक 2024 के बीच तेलुगु स्टार राम चरण और बैठमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु की खास मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों के साथ कोई और भी नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 29, 2024 7:14 IST, Updated : Jul 29, 2024 7:14 IST
PV Sindhu ram charan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM पीवी सिंधु और राम चरण।

फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों के बीच हमेशा से ही अच्छा तालमेल देखा गया है। अलग इवेंट्स और मंचों पर इनकी मुलाकात होती रहती है और ये मुलाकातें लोगों का ध्यान भी खींचती हैं। इन दिनों पेरिस में ओलंपिक 2024 जारी है और अलग-अलग क्षेत्र के भारतीय खिलाड़ी इन दिनों पेरिस में हैं। भारतीय खिलाड़ियों को चियर अप करने और मनोबल बढ़ाने के साथ इनका शानदार खेल देखने के लिए कई फिल्मी सितारे भी इन दिनों पेरिस पहुंचे हुए हैं। हाल में ही एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एक सुपर स्टार और एक बैडमिंटन चैंपियन की खास मुलाकात देखने को मिली। ये मिलाप किसी और का नहीं बल्कि तेलुगु एक्टर राम चरण और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का था। दोनों की ये मुलाकात कहीं और नहीं बल्कि पेरिस की सड़कों पर हुई है और इस दौरान दोनों के साथ एक खास मेहमान भी नजर आया। 

ऐसी रही खास मुलाकात

सामने आए वीडियो में आप पीवी सिंधु को राम चरण से मिलते देख सकते हैं। दोनों की ये मुलाकात काफी प्यारी रही है। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए। इतना ही नहीं पीवी सिंधु राम चरण के पेट डॉग को देख काफी उत्साहित हो गईं और उसके साथ खेलती नजर आईं। शिट्जू ब्रीड के पेट डॉग को राम चरण गोद में लिए खड़े थे। पीवी सिंधु मुस्कुराते हुए उनसे कुछ बोलीं और फिर उनके पेट डॉग को अपने हाथों से दुलारने लगीं। एक्टर भी बेहद प्यार से डॉग को गोद में लिए ही खड़े रहे और फिर उसे नीचे उतारकर बैडमिंटन चैंपियन से बातें करने लगे। पीवी सिंधु राम चरण से सवाल भी पूछती दिखीं कि क्या वो अपने पेट डॉग को हर जगह साथ लेकर जाती हैं। इस सवाल पर राम चरण मुस्कुराए बेहद प्यार से जवाब भी दिए। वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

यहां देखें वीडियो

कुछ ऐसा है राम चरण और पीवी सिंधु का लुक

इस वीडियो में आप राम राम को ऑल ब्लैक आउटफिट में देख सकते हैं। वो सिर से पैर कर ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। इसके अलावा पीवी सिंधु ने भारतीय टीम को रिप्रेसेंट करता हुआ ट्रैक सूट कैरी किया है। उनके कंधे पर उनकी बैडमिंटन किट भी है। हाथ में वो पास भी लिए हुए हैं। इससे जाहिर हो रहा है या तो वो प्रैक्टिस के लिए जा रही हैं या प्रैक्टिस सेशन से वापस लौट रही हैं। 

इन फिल्मों में नजर आएंगे राम चरण

बात की जाए राम चरण की तो वो आखिरी बार 'आरआरआर' में नजर आए थे। ये फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब देखा गया। ऑस्कर में भी इस फिल्म का जलवा देखने को मिला। जल्द ही एक्टर वो 'गेम चेंजर' और 'आरसी 16' में नजर आएंगे। पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों अपना ज्यादा वक्त अपनी पत्नी उपासना और किन कारा कोनिडेला के साथ गुजारते हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाती रहती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement