Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 90 के दशक का सुपरहिट हीरो, अचानक डगमगाने लगा करियर और 'बाबा' बनते ही चमक उठी किस्मत

90 के दशक का सुपरहिट हीरो, अचानक डगमगाने लगा करियर और 'बाबा' बनते ही चमक उठी किस्मत

बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत हीरो बनकर की, लेकिन फिर इन्होंने अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट किया और हीरो से विलेन बन गए। बॉलीवुड के ऐसे ही एक सुपरहिट विलेन का आज जन्मदिन है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 27, 2025 06:00 am IST, Updated : Jan 27, 2025 06:00 am IST
Bobby Deol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

संजय दत्त से लेकर इमरान हाशमी तक, बॉलीवुड में जाने कितने ही ऐसे सितारे हैं जिन्होंने हीरो बनकर अपने करियर की शुरुआत की थी और आज बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के जाने-माने विलेन बन गए हैं। किसी ने फिल्में ना चलने के चलते तो किसी ने किसी और कारण से अपनी हीरो वाली इमेज को छोड़ खलनायकी का रुख किया और वो कर दिखाया जो हीरो के किरदार के साथ ना कर सके। बॉबी देओल भी ऐसे ही कलाकार हैं। बॉबी देओल का आज जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किया किया काम

कम ही लोग जानते हैं कि बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत छोटी उम्र में ही कर दी थी। बॉबी देओल ने 1977 में अपने पिता धर्मेंद्र की 'धर्म वीर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। फिल्म में उन्होंने धर्मेंद्र के बचपन का किरदार निभाया था। वहीं उन्होंने 1995 में रिलीज हुई 'बरसात' से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने अभिनय, अलग अंदाज,अट्रैक्टिव पर्सनालिटी से सबको अपना दीवाना बना दिया।

बॉबी देओल का करियर

बरसात की रिलीज के बाद तो जैसे सबकी जुबां पर बॉबी देओल का ही नाम था। लगभग हर निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करना चाहता था। एक समय ऐसा आया जब बॉलीवुड में देओल ब्रदर्स के नाम का डंका बज उठा। हालांकि, कहते हैं ना वक्त कैसा भी हो कभी एक जैसा नहीं रहता। ना तो अच्छा समय ठहरता है और ना ही बुरा समय। बॉबी देओल के करियर में भी एक समय ऐसा आया, जब बॉबी की फिल्में फ्लॉप होने लगीं। बीच में बॉबी बॉलीवुड से नदारद भी हो गए। लेकिन, फिर उन्होंने 'बाबा निराला' बनकर फैंस के बीच धमाकेदार वापसी की।

फिर फैंस के बीच छाए बॉबी देओल

बॉबी देओल ने 'रेस 3' से बॉलीवुड में अपना कमबैक किया। बॉबी एक बार फिर चमक उठे। वेब सीरीज 'आश्रम' में तो बाबा निराला का निगेटिव किरदार निभाकर तो जैसे उन्होंने तहलका ही मचा दिया। ये किरदार उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। उन्हें इस किरदार के लिए इतना प्यार मिला कि उनके निभाए हीरो के रोल भी फीके पड़ गए। वहीं 2023 में आई 'एनिमल' में उन्होंने अपने दमदार अवतार से तो ऐसी खलबली पैदा कर दी कि उनके पास प्रोजेक्ट्स की कतार लग गई।

कंगुवा में खूंखार विलेन बन फैंस को किया इंप्रेस

पिछले कुछ सालों में बॉबी देओल ने अपने काम से लगातार तारीफें हासिल की हैं और दर्शकों को अपनी तारीफ करने पर मजबूर किया है। फिर चाहे वो रणबीर कपूर स्टारर एनिमल का खतरनाक विलेन अबरार बनकर हो, कंगुवा में एक शक्तिशाली नकारात्मक भूमिका या फिर लव हॉस्टल में अपने शानदार प्रदर्शन तक, बॉबी देओल ने अपने किरदारों से दर्शकों को हमेशा हैरान और खुश किया है। आलम ये है कि आज वो बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के सबसे सफल खलनायकों में से एक बन चुके हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement