Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'डिंपल गर्ल' ने चारों खान संग किया काम, इन फिल्मों ने बनाया स्टार, सालों बाद कर रहीं कमबैक

'डिंपल गर्ल' ने चारों खान संग किया काम, इन फिल्मों ने बनाया स्टार, सालों बाद कर रहीं कमबैक

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' से बॉलीवुड डेब्यू किया। हालांकि, एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित 'तारा रमपमपम' से करने वाली थीं। प्रीति ने फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिसने उन्हें फैंस का फेवरेट बना दिया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 31, 2025 06:00 am IST, Updated : Jan 31, 2025 06:33 am IST
Preity Zinta- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM प्रीति जिंटा

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा 31 जनवरी को 50 साल की हो गई हैं। प्रीति का नाम इंडस्ट्री की सबसे सफल और मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना', 'कोई मिल गया', 'सलाम नमस्ते', 'वीर जारा' समेत कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और बतौर बिजनेस वूमेन दुनिया भर में छाई हुई हैं। प्रीति अपने पति जीन गुडइनफ संग अब अमेरिका में सेटल हो चुकी हैं। एक्ट्रेस भले ही आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वे अपनी खूबसूरती और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं।

डेब्यू फिल्म से चमकी प्रीति की किस्मत

प्रीति जिंटा का जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला में राजपूत परिवार में हुआ। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के तौर की थीं। मॉडलिंग के दौरान प्रीति जिंटा की मुलाकात शेखर कपूर से हुई, जिन्हें उन्होंने अपना ऑडिशन दिया। वह 'तारा रमपमपम' में प्रीति को ऋतिक रोशन के अपोजिट कास्ट करने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों की वजह से ये फिल्म कैंसल हो गई। इसके बाद एक्ट्रेस प्रीति को मणि रत्नम की 'दिल से' में शाहरुख खान के साथ काम करने का ऑफर मिला। प्रीति को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उनकी डेब्यू फिल्म 'दिल से' के लिए सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

चारों खान संग दीं सुपरहिट फिल्में

प्रीति जिंटा ने फिल्म 'दिल चाहता है' में आमिर खान के साथ, 'जानेमन' फिल्म में सलमान खान के साथ, 'कल हो ना हो' में शाहरुख खान के साथ और 'क्या कहना' फिल्म में सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर कर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। बता दें कि अब प्रीति जिंटा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में अपनी टीम को लेकर चर्चा में रहती हैं। साल 2008 में प्रीति ने इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स खरीदी थी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement