Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब कैसे हैं सैफ अली खान? हॉस्पिटल ने जारी किया ताजा हेल्थ अपडेट, बताया एक्टर का हाल

अब कैसे हैं सैफ अली खान? हॉस्पिटल ने जारी किया ताजा हेल्थ अपडेट, बताया एक्टर का हाल

सैफ अली खान पर हमले की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। अभिनेता पर एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच अस्पताल की ओर से अभिनेता का ताजा हेल्थ अपडेट जारी किया गया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 18, 2025 07:58 am IST, Updated : Jan 18, 2025 08:33 am IST
saif ali khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सैफ अली खान अब कैसे हैं?

सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं देश को भी हैरान कर दिया है। एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स और सैफ के फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं तो दूसरी तरफ पुलिस लगातार जांच में जुटी है और हमलावर को पकड़ने की कोशिश कर रही है। हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर चाकू से 6 वार किए, जिनमें से दो घाव काफी गंभीर हैं। फैंस सैफ अली खान की हालत के बारे में जानने को बेताब हैं। इस बीच अस्पताल की ओर से अभिनेता का ताजा हेल्थ अपडेट जारी किया गया है।

सैफ अली खान का ताजा हेल्थ अपडेट

सैफ अली खान को हमले के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से अभिनेता का ताजा हेल्थ अपडेट जारी किया गया है, जिसके अनुसार सैफ पहले से बेहतर हैं और उन्हें अब आईसीयू से नॉर्मल रूम में शिफ्ट किया जा चुका है। जल्द ही एक्टर को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी।

सैफ अली खान पर चाकू से किया गया था हमला

चाकू सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में घुस कर टूट गया, जिसे निकाला जा चुका है। उनकी गर्दन पर भी गहरा घाव है। हाथ और पेट पर भी चाकू से चोट लगी है। ऑपरेशन के बाद पीठ में घुसा चाकू का टुकड़ा निकाला जा चुका है। गर्दन और सीने पर आई चोट की सर्जरी की गई है। सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में अब खतरे से बाहर हैं।

जल्द मिलेगा डिस्चार्ज

डॉक्टर्स का कहना है कि सैफ अली खान को जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा, लेकिन अब वह कई दिन चल फिर नहीं पाएंगे। अभी उनके घाव भरे नहीं इसलिए अभी अभिनेता से उनके परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य बाहरी लोगों को उनसे मिलने से मना किया गया है, क्योंकि घाव भरे नहीं तो इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement